नई दिल्ली:वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव को मॉरीशस में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. मॉरीशस एक द्वीपीय देश है और ये हिंद महासागर क्षेत्र में सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के राजनयिक श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय में नेपाल-भूटान प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वह वर्तमान के. नंदिनी सिंगला का स्थान लेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि श्रीवास्तव के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.
मार्च 2021 में नेपाल-भूटान प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्ति से पहले उन्होंने लगभग एक वर्ष तक विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. श्रीवास्तव ने सितंबर 2016 से फरवरी 2020 तक इथियोपिया और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत के रूप में भी कार्य किया.
राजनयिक के रूप में अपने लगभग 25 वर्ष के करियर में उन्होंने विदेशों में कई भारतीय मिशनों में भी काम किया. इनमें प्रमुख रूप से कोलंबो में नई दिल्ली के उच्चायोग में राजनीतिक शाखा के प्रमुख के पद पर कार्य करना और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में कार्य करना शामिल है.
वह श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं के निर्माण और कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने नई दिल्ली में विदेश कार्यालय में विभिन्न पदों पर भी कार्य किया है. इसमें पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान प्रभाग भी शामिल है. श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग और बिजनेस मैंनेजमेंट में डिग्री प्राप्त की. विदेश सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में कुछ समय तक काम किया. उनके पास ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनयिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है.