दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिब्रूगढ़ सीट से सर्बानंद सोनोवाल, क्या बोले मोदी के भरोसेमंद मंत्री - BJP Sarbananda Sonowal Interview - BJP SARBANANDA SONOWAL INTERVIEW

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. बात असम की करें तो डिब्रूगढ़ लोकसभा की करें तो बीजेपी ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस हाई प्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. असम में सियासी सरगर्मी के बीच ईटीवी भारत संवाददाता प्रशांत बरूआ ने सोनोवाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया....

सर्बानंद सोनोवाल
सर्बानंद सोनोवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 11:12 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 2:36 PM IST

सर्बानंद सोनोवाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डिब्रूगढ़: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में असम की 14 लोकसभा सीटों में से 5 पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. पांचों सीटों में से सबसे हाईप्रोफाइल सीट जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं वह डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने अपने कद्दावर उम्मीदवार उतारे हैं. डिब्रूगढ़ सीट को लेकर इस समय असम में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. बता दें कि, सत्तारूढ़ भाजपा ने मौजूदा सांसद और मोदी 2.0 सरकार में राज्य मंत्री, रामेश्वर तेली का टिकट काट दिया. उनके स्थान पर बीजेपी ने अपने सबसे भरोसेमंद उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस हाई प्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया. सोनोवाल जो कि एक पूर्व छात्र नेता, 2016 में असम के पहले बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बने. उनके शासन काल में भाजपा ने असम में अपने संगठन को काफी मजबूत किया. हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत के बाद पार्टी ने उन्हें सीएम पद का दावेदार तो नहीं बनाया, लेकिन उन्हें 2022 में राज्यसभा के लिए सीट मिल गई और वे दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बने.

सोनोवाल बोले, देश में पीएम मोदी की लहर
आत्मविश्वास से भरे सोनोवाल ने बताया कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है और पार्टी आगामी चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि, एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से 2024 में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग अब समझ चुके हैं कि, पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में देश को विकास और प्रगति की ओर ले गए. असम के पूर्व सीएम सोनोवाल ने आगे कहा कि, देश के लोगों को अब विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे मजबूत विकसित देश बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में सभी लोगों को एक साथ लाया है, एकजुट किया है और उनके विकास के लिए काम किया है. आज देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में एक सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम हुए हैं. जिसको लेकर जनता पीएम मोदी के आभारी हैं. देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने. जनता इस बात से भलिभांति परिचित है कि यदि मोदी पीएम बनते हैं तो देश में विकास को गति मिलेगी.

फिर मोदी बनेंगे पीएम, सोनोवाल ने कहा
मोदी की तारीफ करते हुए सोनोवाल ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने अपना जीवन देश के लोगों के लिए समर्पित कर दिया है और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है. देश को मोदी जैसा पीएम मिलना सौभाग्य की बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम में शांति की बहाली होने के बाद अब राज्य का विकास ही चुनाव का मुख्य एजेंडा है. असम के लोग विकास को गति देना चाहते हैं ताकि असम देश का सबसे विकसित राज्य बन जाए और इसे हासिल करने के लिए लोग मोदी के नेतृत्व में समर्पित होकर काम करने को तैयार हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करके भड़काया है और वे सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान 5 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. लोग समझ गये हैं कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है.

सोनोवाल ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार में सड़क कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य क्षेत्र, संचार, शिक्षा में व्यापक विकास हुआ है. यह सबकुछ कांग्रेस के 60 साल के शासन के दौरान गायब था. पीएम मोदी ने असम के लोगों को सम्मान दिया है और लोगों के उत्थान के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है. यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उन्हें कड़ी टक्कर देगा क्योंकि राहुल गांधी खुद विपक्षी एकता मंच के उम्मीदवार लुरिन ज्योति गोगोई के लिए प्रचार करने डिब्रूगढ़ आ रहे हैं, सोनोवाल ने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि लोगों ने पहले ही तय कर लिया है कि किसे वोट देना है और किसे वोट नहीं देना है। वे कांग्रेस का चरित्र को बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं.

ये भी पढ़ें:लखीमपुर में विपक्ष पर बरसे शाह, कहा- मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोटिंग जरूरी

Last Updated : Apr 11, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details