भोपाल। धार की भोजशाला को लेकर आज से भारी एहतियात के बीच ASI का सर्वे शुरु हो गया है. 22 मार्च की तय तारीख पर शुरु हुए सर्वे में ASI के अफसरों की टीम ने सुबह 6 बजे से ही भोजशाला पहुंचकर निरीक्षण शुरु कर दिया था. इस बीच मुस्लिम पक्षकार ज्ञानवापी की तरह भोजाशाला में सर्वेक्षण पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सर्वेक्षण पर रोक लगाने की वाली याचिका खारिज कर दी है. सर्वे के दौरान बहुत ही एहतियात बरती जा रही है, साठ कैमरों की निगरानी में ये सर्वेक्षण किया जा रहा है. भोजशाला के अंदर जाने की मनाही है.
सर्वे पर रोक लगाने मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज
भोजशाला में शुक्रवार से सुबह से शुरु हुए ASI के सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार की याचिका खारिज हो गई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने असल में आदेश दिया था कि काशी के ज्ञानवापी की तरह की धार की भोजशाला का भी एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे करवाया जाए. जिसके बाद 22 मार्च की तारीख निर्धारित की गई और ये सर्वेक्षण आज सुबह 6 बजे से शुरु हुआ. दो चरण में ये सर्वे रखा गया है. पहला चरण 12 बजे खत्म होगा, दूसरा चरण चार बजे से शुरु किया जाएगा.
नमाज के दौरान सर्वे का काम नहीं, सुरक्षा के भारी बंदोबस्त
रमजान का महीना और आज शुक्रवार होने की वजह से भोजशाला में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. एहतियात ये भी बरती गयी है कि नमाज के दौरान सर्वे का काम बंद कर दिया जाएगा. इसीलिए दोपहर बारह बजे सर्वे का काम बंद होगा जो दुबारा शाम चार बजे शुरु होगा. दिल्ली और भोपाल से पंद्रह सदस्यों की टीम भोजशाला पहुंची है और करीब 60 कैमरो के जरिए निगरानी भी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि एएसपी, सीएसपी, डीएसपी समेत आठ थाना प्रभारी समेत 175 पुलिस के जवान यहां तैनात किए गए हैं. सर्वे में जीपीआर और जीपीएस टेक्निक का भी उपयोग किया जा रहा है.