उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ ने बढ़ाई परेशानियां, जाम से जूझते दिखे श्रद्धालु - Yamunotri route pilgrims Crowd - YAMUNOTRI ROUTE PILGRIMS CROWD

Jam on Yamunotri Pedestrian Route उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. वहीं यात्रा में बाहर से आए श्रद्धालुओं को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.यमुनोत्री धाम की यात्रा के पहले दिन ही यात्रियों को पैदल मार्ग पर भीड़ और यमुनोत्री हाईवे पर जाम से जूझना पड़ा.

Yamunotri walking route
यमुनोत्री पैदल मार्ग (फोटो- तीर्थ पुरोहित समाज)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 3:53 PM IST

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ ने बढ़ाई परेशानियां (वीडियो- तीर्थ पुरोहित समाज)

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):बीते दिन यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा के पहले दिन ही तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भीड़ और यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह जाम के चलते श्रद्धालु परेशान दिखाई दिए. उन्हें मार्ग खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ा. हालांकि पुलिस जाम को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटी रही.

जाम से तीर्थयात्री परेशान:गौर हो कि शुक्रवार सुबह मां यमुना की शीतकालीन पड़ाव खरसाली से डोली रवानगी तक जानकीचट्टी में यात्रियों को रोक कर रखा गया. डोली रवानगी के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को रवाना किया गया, जिससे पैदल मार्ग पर करीब 2 किमी तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इधर, यमुनोत्री हाईवे पर पाली गाड़ से जानकीचट्टी बीच सड़क चौड़ीकरण न होने के बदहाल सड़क के चलते जाम लगता रहा. जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ा. अहमदाबाद से आए श्रद्धालु संजीव, अनुष्का आदि ने बताया कि जाम के कारण काफी असुविधा हुई. बताया कि पैदल मार्ग काफी संकरा है, दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

व्यवस्था बनाने में जुटी रही पुलिस:उन्होंने बताया कि जाम के कारण आगे के धामों की यात्रा का शेड्यूल गड़बड़ा जाता है. भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा ने इस अव्यवस्थाओं के लिए चारधाम यात्रा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इससे सरकार की किरकिरी हो रही है. वहीं यमुनोत्री पैदल मार्ग पर लगे जाम का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है. बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि जानकीचट्टी में वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए शाम के दौरान पालीगाड़ में यात्री वाहनों को रोका गया था. उन्होंने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी जाम काफी लंबा लग गया था, यात्रा का पहला दिन था, लेकिन आगे इस तरह की अवस्था नहीं होगी. जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस लिए पैदल यात्रा रुट पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ चारधाम का आगाज, जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details