देहरादून (उत्तराखंड):10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई रणनीति धरातल पर उतार दी है.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी की.
केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 15 मई बुधवार को केदारनाथ धाम में 29,278 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 19,076 पुरुष, 9712 महिलाएं और 489 बच्चे शामिल हैं. 10 मई से अभी तक 1,55,584 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 15 मई बुधवार को 63,33 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 4027, महिला 1916 और बच्चे 390 हैं. अभी तक कुल 45,637 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.