देहरादून/उत्तरकाशी:इस बार चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ ही की चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.
केदारनाथ धाम:द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 12 मई रविवार को केदारनाथ में 23510 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 15237 पुरुष, 7953 महिलाएं और 320 बच्चे शामिल हैं.
बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. जिसके बाद बदरीनाथ धाम में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं आज बदरीनाथ धाम में 22690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 14068 पुरुष, 7033 महिलाएं और 1589 बच्चे भी हैं.