झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ी, जानिए कौन है सबसे ज्यादा अमीर - ASSETS OF WINNING CANDIDATES

झारखंड में किसकी सरकार बनेगी यह तय हो चुका है. इस रिपोर्ट में जानिए कितना अमीर है इस बार का सदन.

ASSETS OF WINNING CANDIDATES
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 8:02 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन को बंपर जीत हासिल हुई है. जबकि एनडीए गठबंधन को मायूसी हाथ लगी है. इंडिया गठबंधन को 56 सीट जबकि एनडीए को 24 और अन्य को एक सीट हासिल हुई है. एक बात जो बेहद खास है वो यह कि इस बार सदन में करोड़पति विधायकों की भरमार है. 71 विधायक करोड़पति हैं.

एडीआर रिपोर्ट के हवाले से जो बात सामने आई है, वो यह कि झारखंड विधानसभा में इस बार जीत कर आए 80 विधायकों में 71 विधायक करोड़पति हैं. यानि 89 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.90 करोड़ है. इस रिपोर्ट में बेरमो से जीते कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह की संपत्ति का आंकलन शामिल नहीं है.

करोड़पति विजेता उम्मीदवार

इस बार 80 में से 71 विजेता प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि 2019 में 81 में से 56 विजेता उम्मीदवार करोड़पति थे. इस बार का प्रतिशत 89 है जबकि पिछली बार यह प्रतिशत 69 था.

करोड़पति विजेता उम्मीदवार पार्टी वाइज

जेएमएम के 34 में से 28 यानि 82 प्रतिशत, बीजेपी के 21 में से 20 यानि 95 प्रतिशत, कांग्रेस के 15 में से 14 यानि 93 प्रतिशत, आरजेडी के 4 में से 4 यानि शत प्रतिशत, सीपीआईएमएल के 2 में से 2 यानि शत प्रतिशत, लोजपा आर के 1, जेडीयू के 1 और आजसू के विजयी 1 प्रत्याशी करोडपति हैं. इनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है.

विजेता उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण

19 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति दस करोड़ और उससे ज्यादा है. जबकि 13 विजयी प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ या उससे ज्यादा है. 39 ऐसे विजयी उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ या उससे ज्यादा है. 8 विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 20 लाख से 1करोड़ के बीच है. वहीं मात्र एक विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 20 लाख से कम है.

औसतन संपत्ति

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के विजयी उम्मीदवारो की औसतन संपत्ति 6. 90 करोड़ है. जबकि 2019 विधानसभा में विधायकों की औसतन संपत्ति 3.87 करोड़ थी.

औसतन संपत्ति दलवार

जेएमएम के 34 विजयी प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 6.28 करोड़, बीजेपी के 21विजेता उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 7.57करोड़, कांग्रेस के 15 विजेता उम्मीदावारों की औसतन संपत्ति 5.41करोड़, आरजेडी के 4विजेता उम्मीदवारो की औसतन संपत्ति 19.49 करोड़ और माले के 2 विजेता उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.91 करोड़ है.

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले तीन विजेता उम्मीदवार

लोहरदगा से विजयी कांग्रेस के प्रत्याशी रामेश्वर उरांव सबसे ज्यादा संपत्ति वाले प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 42 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं उनके बाद पांकी से बीजेपी के विजयी प्रत्याशी शशि भूषण मेहता हैं. उनके पास कुल 32 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं तीसरे नंबर पर हैं आरजेडी के गोड्डा से विजयी प्रत्याशी संजय यादव. उनके पास 29 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्ति वाले तीन विजेता उम्मीदवार

सबसे कम संपत्ति वाले विजयी उम्मीदवार में पहले नंबर पर हैं जयराम महतो, उनके पास कुल दो लाख से ज्यादा की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर हैं बीजेपी की मंजू कुमारी, उनके पास 21 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर हैं जेएमएम के समीर मोहंती, उनके पास लगभग 49 लाख से ज्यादा की संपत्ति है.

सबसे ज्यादा कर्ज वाले विजयी प्रत्याशी

14 विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर 1 करोड़ से अधिक कर्ज होने की बात कही है. जिसमें से शीर्ष तीन हैं जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन, बीजेपी के नवीन जायसवाल और बीजेपी के शत्रुघ्न महतो. मोहम्म्द ताजुद्दीन पर लगभग 9 करोड़, नवीन जायसवाल पर भी लगभग 9 करोड़ जबकि शत्रुघ्न महतो पर 8 करोड़ के आसपास कर्ज है.

सबसे ज्यादा सालाना टैक्स देने वाले विजेता उम्मीदवार

2024 विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा सालाना टैक्स बसंत सोरेन ने 2023-24 में भरा है. उनके बाद बीजेपी के कुशवाहा शशि भूषण मेहता हैं. जबकि तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले गिरिडीह से विजयी उम्मीदवार सुदिव्य कुमार है. 2024 में कुल 42 विधायक हैं, जो फिर से चुनकर आए हैं. उनकी औसतन संपत्ति 7.04 करोड़ है. जबकि 2019 में फिर से निर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 4.32 करोड़ थी.

ये भी पढ़ेंः

28 नवंबर को झारखंड में फिर से बनेगी हेमंत सरकार, पेश किया दावा, राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details