श्रीनगर: तमाम चुनौतियों के बावजूद कश्मीरी महिलाएं व्यापार की दुनिया में ऊंची उड़ान भर रही हैं. इन्हीं महिलाओं सानिया जेहरा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू किया है. सानिया वर्तमान में पुलवामा जिले के लेटपोरा में केसर फील्ड्स में अपना व्यवसाय चला रही हैं, जो वर्तमान में ध्यान का केंद्र बन गया है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर में सरकार की विभिन्न योजनाएं महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही हैं. इन व्यापक कार्यक्रमों का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में महिला उद्यमियों को सहायता, प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना है. इन योजनाओं के लाभार्थियों में श्रीनगर के बलहामा की सानिया भी शामिल हैं.
सानिया जेहरा मधुमक्खी पालन का व्यवसाय चलाकर एक सफल बिजनेस वूमेंन के रूप में उभर रही हैं और हर साल कई क्विंटल शहद की सप्लाई करके अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. सानिया का कहना है कि सामने आने वाली कई चुनौतियों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगन से अपना काम जारी रखा.
6 क्विंटल शहद का उत्पादन
सानिया ने कहा कि अगर उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया होता तो आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता. सानिया जहरा ने सरकारी योजनाओं की मदद से लगभग चार साल पहले केवल 35 मधुमक्खी कालोनियों के साथ अपना मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू किया था और अब उन्होंने अपने कारोबार को 300 मधुमक्खी कालोनियों तक बढ़ा दिया है, जो सालाना औसतन 6 क्विंटल शहद का उत्पादन करती हैं.