मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. वरिष्ठ एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख ने रविवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ आरोप लगाकर राजनीतिक प्रतिशोध ले रहे हैं.
यहां पत्रकारों से बात करते हुए देशमुख ने फडणवीस को जस्टिस चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है. देशमुख ने कहा, "रिटायर जस्टिस चांदीवाल ने मुंबई के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों पर 11 महीने तक जांच की और पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बर्खास्त कर दिया, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि न तो मैंने और न ही मेरे पीए ने उनसे पैसे मांगे थे और न ही उन्हें दिए थे."
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान (ETV Bharat) मौखिक जानकारी पर आधारित थे आरोप
देशमुख ने कहा कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद, परबिंदर सिंह ने हलफनामा दिया था कि मेरे खिलाफ आरोप मौखिक जानकारी पर आधारित थे और उनके पास कोई सबूत नहीं है. एनसीपी (एसपी) नेता ने कहा कि जस्टिस चांदीवाल ने दो साल पहले सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी.
उन्होंने कहा, "मैंने फडणवीस को कई बार पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे निष्कर्षों को जनता के सामने रखें. हालांकि, उन्हें अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है या राज्य विधानसभा के समक्ष नहीं रखा गया."
सचिन वाजे ने देशमुख के खिलाफ आरोपों को दोहराया
इससे पहले शनिवार को सचिन वाजे ने देशमुख के खिलाफ रिश्वत के आरोपों को दोहराया, जिससे विपक्ष ने आरोपों की टाइमिंग पर सवाल उठाया. इतना ही नहीं मामले देवेंद्र फडणवीस ने जांच का आश्वासन दिया. बता दें कि मुंबई के बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित करने का आरोप लगने के बाद देशमुख ने 2021 में गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बाहर जिलेटिन की स्टिक लगाने के आरोपी और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोपी वाजे ने पहले जांच आयोग को बताया था कि उसने देशमुख के निर्देशों पर उनके सहयोगियों को पैसे दिए थे. वाजे फिलहाल नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें- 'विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहो', अमित शाह ने 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए की भविष्यवाणी