दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब, यूपी, हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं को बदलने की मांग खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- ऐसा करना संसद का अधिकार - Acting Chief Justice Manmohan

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि राज्यों की सीमाएं तय करने का अधिकार संसद को है. हम देश या राज्यों की सीमाएं तय नहीं करते हैं. ये कहते हुए कोर्ट ने पंजाब, यूपी, हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं को बदलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब राज्यों के मानचित्रों को फिर से बनाने, उनकी राजधानियों के साथ-साथ इन राज्यों के हाई कोर्ट को ट्रांसफर करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम देश या राज्यों की सीमाएं तय नहीं करते हैं. यह संसद के अधिकार क्षेत्र मे आता है. हम इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने जेएनयू को दृष्टिबाधित छात्र को हॉस्टल देने का दिया निर्देश, डिग्री पूरे होने तक जारी रहेगी सुविधा

हाई कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 3 के मुताबिक किसी भी राज्य की सीमा को बदलने का अधिकार संसद को है. हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट विधायिका को ऐसा करने का कोई आदेश जारी नहीं कर सकती है कि कौन सा हाई कोर्ट कहां स्थापित होगा. याचिका जेपी सिंह ने दायर की थी. याचिका में मांग की गई थी कि पंजाब और हरियाणा के लिए एक हाई कोर्ट की बजाय अलग-अलग हाईकोर्ट गठित की जाए. साथ ही पंजाब के लिए जालंधर में अलग हाईकोर्ट स्थापित किया जाए. फिलहाल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के लिए एक ही हाई कोर्ट है.

याचिका में कहा गया था कि मेरठ दिल्ली के मुकाबले लखनऊ से काफी दूर है. मेरठ के लोगों को न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए लखनऊ जाने में ज्यादा परेशानी होती है. ऐसे में यूपी के मेरठ कमिश्नरेट, हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम को दिल्ली के साथ जोड़ दिया जाए और चंडीगढ़ को हरियाणा में शामिल कर दिया जाए. याचिका में मांग की गई थी कि हरियाणा की राजधानी कुरुक्षेत्र में शिफ्ट की जाए. याचिका में कहा गया था कि अमृतसर के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए चंडीगढ़ आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी छात्र को परीक्षा देने से नहीं रोक सकती सीबीएसई - दिल्ली हाई कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details