नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट को लेकर अनशन कर रहीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता-कार्यकर्ता आतिशी को देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. अब अनशन को खत्म कर दिया गया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी के अनशन को यहीं विराम दिया जा रहा है. बारिश के कारण 10 एमजीडी पानी का स्तर बढ़ा है. जल मंत्री आईसीयू में भर्ती हैं. पानी की समस्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और पेयजल संकट का समाधान करने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को लामबंद कर वह संसद के अंदर दिल्ली में पेयजल संकट की आवाज को बुलंद करेंगे.
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लिए पानी आवंटन 1994 में 1005 एमजीडी हुआ था. तब आबादी एक करोड़ थी. आज तीन करोड़ हो गई है. लेकिन पानी उतना ही मिल रहा है. ऐसे में कैसे दिल्ली के अंदर पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जा सकता है, जब निर्धारित पानी ही नहीं मिल रहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 12 हजार किमी पाइपलाइन बिछाने का काम किया. कैनाल के अंदर पानी बर्बाद न हो इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आखिर भाजपा दिल्ली के लोगों से किस बात की दुश्मनी निकाल रही है. सातों सीटें दी और दो मंत्री बने. तीन बार से भाजपा के सांसदों को दिल्ली के लोग जिता रहे हैं. इस सब समस्याओं को लेकर जल मंत्री आतिशी पांच दिन से अनशन पर बैठी थीं.
संजय सिंह ने कहा कि कल रात आतिशी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई. एलएनजेपी, अपोलो अस्पताल में जांच हुई तो शुगर लेवल 36 आया. डाक्टरों की सलाह थी कि तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा नहीं तो उनकी जान जा सकती है. रात को साढ़े तीन बजे एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. अभी भी वह आईसीयू में हैं. उनकी सारी जांच चल रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही आईसीयू से निकलें.