नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने विधायकों के साथ बैठक की. उसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया. नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट के द्वारा रखा गया. सभी विधायकों द्वारा इस नाम पर सहमति दी गई. उसके बाद पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में रेखा गुप्ता नाम की घोषणा की और उन्हें भाजपा का मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया. बैठक में भाजपा परिषद अधिनियम सचदेवा संगठन महामंत्री पवन राणा और दिल्ली भाजपा के सातों सांसद मौजूद रहे.
बता दें कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद आज दिल्ली के लोगों का नए मुख्यमंत्री को लेकर इंतजार खत्म हो गया. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. समारोह में शामिल होने के लिए सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा, दिल्ली से सभी वर्गों के लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता दिया गया है. इनमें झुग्गी झोपड़ी के प्रधान भी शामिल हैं. करीब 30000 लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उसी के हिसाब से रामलीला मैदान में तैयारी की गई हैं. एक प्रमुख मंच होगा जिस पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, एक मंच वीवीआईपी मेहमानों के लिए होगा, जिस पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बैठेंगे.
शपथ ग्रहण समय को 4.30 से बदलकर 12 बजे किया: शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर के भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शपथ ग्रहण समय को शाम साढ़े चार बजे से बदलकर 12 बजे करने को लेकर सहमति बनी.