नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ (Netflix series Tribhuvan Mishra CA Topper) नामक सीरीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद इस पर रोक लगाने से इनकार करते हुए नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि सीरीज का ट्रेलर देखने से ऐसा नहीं लगता कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशा की गलत छवि पेश की गई है.
कोर्ट ने कहा कि ये एक कॉमेडी है और इसका मुख्य किरदार चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में टॉप किया है. याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ नामक सीरीज के ट्रेलर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे और इसकी परीक्षा के टॉपर्स की खराब छवि पेश की गई है.