दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HMPV VIRUS: कर्नाटक में HMPV के दो मामले आने के बाद दिल्ली में अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिये ये निर्देश - SAURABH BHARDWAJ ON HMPV VIRUS

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार सभी अस्पतालों को सांस संबंधी बीमारियों में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में आए एचएमपीवी वायरस के दो मामले आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पूरी व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार सभी अस्पतालों को सांस संबंधी बीमारियों में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को राजधानी में तैयारियों के बारे में समय पर अपडेट प्राप्त करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए कार्रवाई में देरी करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यदि निर्देश की आवश्यकता हो तो तुरंत फोन पर मुझसे संपर्क करें. इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव प्रतिदिन दिल्ली सरकार के तीन अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेंगे. स्वास्थ्य सचिव ईडीएल सूची, दवा और आईसीयू बेड की उपलब्धता, उपकरणों और पीएसए संयंत्रों की स्थिति, डेटा एंट्री ऑपरेटरों की उपलब्धता की प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे.

बता दें कि एचएमपीवी वायरस को लेकर ही रविवार को दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) वंदना बग्गा ने सभी 11 जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारियों और एकीकृत रोग निगरानी समिति के राज्य प्रभारी के साथ बैठक करके मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और दिल्ली में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. डीजीएचएस ने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी एसएआरआइ (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा है.

इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) व एसएआरआइ जैसे मामलों को तुरंत आइएचआइपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) पर आनलाइन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे. दिल्ली के सभी अस्पतालों को फ्लू, सर्दी, जुकाम के मरीजों पर नजर रखने के लिए कहा गया था. साथ ही अस्पतालों में दवाइयां का पर्याप्त स्टाक रखने के भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा डीजीएचएस ने डेंगू और कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन (011-22307145/011-22300012) को एचएमपीवी मरीज की जानकारी देने के लिए भी एक्टिव कर दिया है. अगर किसी मरीज में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होती तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी दे सकता है. साथ ही सावधानी और उपचार संबंधी सलाह भी ले सकता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details