नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत की सराहना की और दिल्लीवासियों का आभार जताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई है.
पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरे सभी भाइयों और बहनों को मेरा वंदन और अभिवंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का दिल से बहुत-बहुत आभार."
'हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे'
पीएम ने आगे कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.
पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और कहा, "मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.
जीत की ओर बढ़ रही है बीजेपी
अब तक सामने आए परिणामों में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है.इसके साथ भाजपा ने आज राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से अधिक समय में पहली बार सत्ता में वापसी कर रही है. उसने निवर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी है.
इससे पहले आज सुबह वोटों की गिनती शुरू होते ही बीजेपी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली. फिलाहल भगवा पार्टी 48 सीटों पर और आप 22 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2015 के चुनाव में 67 सीटें और 2020 में 62 सीटें जीती थीं. वहीं, भाजपा ने 2015 में सिर्फ तीन सीटें और 2020 में आठ सीटें जीतीं.
यह भी पढ़ें- AAP के सत्ता गंवाने के बाद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन, कहा- रावण का अहंकार भी उसे नहीं बचा सका