नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली के जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी हार स्वीकार कर ली. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने शिकस्त दी है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नौवें दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद मारवाह मनीष सिसोदिया से 572 मतों से आगे चल रहे थे. दोपहर लगभग 12 बजकर 41 मिनट तक मारवाह को 34632 मत मिले, जबकि सिसोदिया को 34060 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के फरहाद सूरी को 6866 मत मिले थे.
हार पर क्या बोले मनीष सिसोदिया?
हार के बाद जब एक मीडिया कर्मीयों ने मनीष सिसोदिया से पूछा कि क्या यह परिणाम फाइनल है, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि वे हार के कारणों का बाद में विश्लेषण करेंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया. हम सभी ने कड़ी मेहनत की. लोगों ने भी हमारा समर्थन किया, लेकिन, मैं 600 मतों से हार गया.
उन्होंने आगे कहा, "मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करेंगे." बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 45 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस का खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा.
बुधवार को हुई थी वोटिंग
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उल्लेखनीय है कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बंपर जीत हासिल की थी.
वहीं, दिल्ली के पिछले दो विधान चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने इस बार भी निराशजनक प्रदर्शन किया. हालांकि, रुझानों में लगभग ढाई दशक सत्ता से बाहर रहने वाली बीजेपी इस बार सत्ता में काबिज होती दिख रही है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता...', दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया