नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं दिखाते. उन्होंने कहा कि जब 2015 और 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी आप ने दिल्ली में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
नतीजे पीएम की नीतियों पर मुहर नहीं
कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्रियों की नीतियों पर मुहर नहीं है बल्कि यह जनादेश अरविंद केजरीवाल की छल, धोखे और चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की राजनीति को खारिज करता है. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के शासन के दौरान हुए विभिन्न घोटालों को पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई. वहीं दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के 12 साल के कुशासन पर अपना फैसला सुनाया है.