नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियांं मतदाताओं को साधने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं कर रही हैं. आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा उड़ान योजना की घोषणा की गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने युवा उड़ान योजना को लॉन्च किया. युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा; ''जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करती है. कांग्रेस पार्टी तू-तू मैं-मैं की राजनीति को खत्म कर मुद्दों की राजनीति कर रही है. हम चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को रख रहे हैं. केंद्र की भाजपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 'Ego Clash' में दिल्ली की जनता को नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर कैंपेन तैयार किया है और अपनी उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं. केंद्र सरकार की नाक के नीचे दिल्ली की जनता, प्रदूषण, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर त्रस्त है.''
"राहुल गांधी की कल दिल्ली में आम सभा है. हमने आज एक नई योजना (युवा उड़ान योजना) शुरू की है, ताकि दिल्ली के बेरोजगार शिक्षित युवाओं की मदद की जा सके. हम उन्हें प्रशिक्षण के लिए एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देंगे. भाजपा और आप को सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाने की चिंता है, इसलिए हम एक नया विजन लेकर आ रहे हैं."-कांग्रेस नेता सचिन पायलट
रोजगार निर्मित करना पहली प्राथमिकता:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा यदि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देती है और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रहे शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को एक साल तक 8,500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देंगे. युवाओं को एक साल की अप्रेंटिस उपलब्ध भी कराई जाएगी, ताकि युवा प्राइवेट सेक्टर में आसानी से रोजगार हासिल कर सकें. रोजगार निर्मित करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया है.