दिल्ली और पंजाब के सीएम ने किए भगवान रामलला के दर्शन अयोध्या: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अयोध्या पहुंचे. दोनों सीएम ने रामलला के दर्शन किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि अयोध्या आकर अच्छा लगा. रामलला के दर्शन हुए और रामलला से सभी के लिए सुख-शांति की कामना की.
दर्शन के बाद एयरपोर्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज रामलला का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रभु राम के दर्शन करके असीम शांति का अनुभव मिला और बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता. पूरे समाज और पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है. अयोध्या में भव्य और सुंदर मंदिर बनकर तैयार हुआ है. प्रतिदिन लाखों राम भक्त दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं. कहा कि आस्था देखकर दिल गदगद हो जाता है और हमने भगवान से सभी के लिए सुख-शांति की प्रार्थना की है.
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि परिवार के साथ प्रभु राम के दर्शन हुए. लंबे समय से इच्छा थी, इसलिए आज आना हुआ. उन्होंने कहा कि भारत धार्मिक आस्था वाला देश है. कोई पर्व और कोई त्यौहार जब मनाया जाता है, तो हम लोग इकट्ठे होकर मनाते हैं. रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रार्थना की कि देश की तरक्की हो, सब लोग सुखी रहें. शांति से रहें. सब में आपस में भाईचारा बना रहे. उन्होंने कहा कि भारत एक गुलदस्ता है और गुलदस्ते के अलग-अलग रंग हैं. फल फूल की अपनी सुगंध है, अयोध्या जाकर बहुत अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें:यूपी की 10 राज्यसभा सीटों में 7 पर भाजपा की जीत पक्की, जयंत चौधरी कर सकते हैं खेला
यह भी पढ़ें:इस चित्रकार के चित्र पर ही गढ़ी गई रामलला की सुंदर मूर्ति, आखिर क्यों हटाए गए तरकश-जनेऊ; जानिए वजह