नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा केजरीवाल सरकार पर कैग (CAG) रिपोर्ट दबाने संबंधी पत्र को लेकर विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का पत्र उन्हें मिल चुका है. विधानसभा के पटल पर कैग व अन्य कोई रिपोर्ट पेश करना यह विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. कैग रिपोर्ट को लेकर क्या करना है क्या नहीं, यह चुनी हुई सरकार का बिजनेस है. उपराज्यपाल को इस संबंध में दिल्ली सरकार को पत्र लिखना चाहिए था.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से जब पूछा कि उपराज्यपाल ने फिर उन्हें पत्र क्यों लिखा? इस पर उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के मालिक हैं और वह तो कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन कैग की रिपोर्ट पेश करना नहीं करना, विशुद्ध रूप से दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. वह बतौर विधानसभा अध्यक्ष उसे पेश करने के लिए सरकार को आदेश या निर्देश नहीं दे सकते हैं. उपराज्यपाल को यह बात सोचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही वे अपनी पूरी बात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे.
केजरीवाल सरकार पर CAG रिपोर्ट दबाने का आरोप:शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार पर अलग-अलग विभागों के कुल 11 कैग रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाते हुए विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखा था. एलजी ने पत्र लिखकर कैग रिपोर्ट विधानसभा में सदन पटल पर रखने की बात कही. पत्र में उपराज्यपाल ने सरकार के वित्त, प्रदूषण, दिल्ली में शराब की खरीद बिक्री, सार्वजनिक उपक्रमों और सामाजिक और सामान्य क्षेत्रों से संबंधित विभागों के खातों और शेल्टर होम से संबंधित कुल 11 कैग रिपोर्ट वित्त मंत्री आतिशी के पास लंबित होने की बात कही है. इनमें से कुछ कैग रिपोर्ट 2022 से लंबित हैं.