दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां - DELHI ELECTION RESULTS 2025

दिल्ली चुनाव में रुझानों के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए हैं. जानिए आतिशी सरकार के मंत्रियों में किसने मारी बाजी और हारा

दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली चुनाव परिणाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2025, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में रुझानों के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं आतिशी सरकार में मंत्रियों का क्या हाल है.

आतिशी जीतीं: आप सरकार के बड़े चेहरों में शामिल मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया. यहां कांग्रेस से अलका लांबा उम्मीदवार थीं.

आतिशी जीती (ETV Bharat)

सौरभ भारद्वाज हारे: वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी भाजपा उम्मीदवार शिखा राय से हार गए हैं. यहां कांग्रेस के गर्वित सिंघवी चुनाव लड़ रहे थे. जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह ने उन्हें हराया.

सौरभ भारद्वाज हारे (ETV Bharat)

इमरान हुसैन आगे: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आतिशी सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमरान सीट से करीब 29887 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के उम्मीदवार कमल बागरी हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हारुन युसूफ तीसरे स्थान पर रहे.

मनीष सिसोदिया भी हारे (ETV Bharat)
अरविंद केजरीवाल हारे (ETV Bharat)

मुकेश कुमार अहलावत आगे: सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत करीब 17138 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार करम सिंह कर्मा पीछे हैं. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के जय किशन हैं.

गोपाल राय आगे: आतिशी सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय बाबरपुर सीट से करीब 22 हजार वोट से आगे चल रहे हैं और जीत के करीब हैं. यहां भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ हैं, जबकि कांग्रेस से मोहम्मद इशराक खान उम्मीदवार रहे हैं. इसके अलावा आप के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना पड़ा. सोमनाथ भारती मालवीय नगर से चुनाव लड़ रहे थे.

कैलाश गहलोत:वहीं, आतिशी सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत चुनाव जीत गए हैं, लेकिन चुनाव से पहले गहलोत भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:

जंगपुरा से सिसोदिया तो पटपड़गंज से अवध ओझा हारे, बिधूड़ी ने कहा- AAP का सफाया हो जाएगा, यहां पढ़ें- किसने क्या कहा ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: रुझानों में AAP पीछे लेकिन दफ्तर में है जश्न की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए काउंटिंग के बीच कांग्रेस दफ्तर का हाल, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details