दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान करने पहुंच रहे लोग - VOTING FOR ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.

दिल्ली चुनाव 2025
दिल्ली चुनाव 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 5:51 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 9:47 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान हो गया है. इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जो अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस बार 2,39,905 युवा मतदाता (18-19 वर्ष) हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. वहीं, वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,09,368 वरिष्ठ नागरिक व 100 वर्ष से अधिक उम्र के 783 मतदाता हैं. 79,885 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता हैं. दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा दी गई थी. 4 फरवरी की शाम तक बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं से चुनाव आयोग की टीम ने घर जाकर मतदान लिया.

इससे पहले मंगलवार को पोलिंग पार्टियां दिल्ली में 2696 स्थलों पर बनाए गए 13,766 मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं. पोलिंग पार्टियों के मतदान स्थल पर पहुंचते ही उनका तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. ढ़ोल की धुन पर पोलिंग स्टाफ ने जमकर नृत्य किया. विधानसभा चुनाव कराने को लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला. इसके बाद दिल्ली विधासनभा चुनाव को अच्छे से संपन्न कराने के लिए 97,955 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. आज सीआरपीएफ की 220 कंपनियां, होमगार्ड के 19,000 जवान और दिल्ली पुलिस के 35,626 कर्मी तैनात किया गया, जिससे मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.

नई दिल्ली जिले की सीटें (ETV Bharat)

पोलिंग पार्टियों ने संभाली जिम्मेदारी, अब आपकी बारीः मुख्य निर्वाचल अधिकारी कार्यालय दिल्ली की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, ये मतदान केंद्र पूरे दिल्ली में 2,696 मतदान स्थल पर हैं. मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न जिलों के मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना हुईं. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ बसों के जरिए मतदान केंद्रों पर भेजा गया.

पूर्वी दिल्ली जिले की सीट (ETV Bharat)

दिल्ली में मतदान कराने के लिए बसों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंची तो वहां पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व अन्य स्टाफ ने पहले तिलक लगाया इसके बाद पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. मतदान स्थलों पर कर्मचारियों ने जमकर नृत्य किया और लोकतंत्र के इस पर्व का आनंद लिया. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कुल 97,955 कर्मचारी और 8,715 स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है. ये अधिकारी और कर्मचारी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता करेंगे और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे.

उत्तर दिल्ली जिले की सीटें (ETV Bharat)
उत्तर पूर्व दिल्ली जिले की सीटें (ETV Bharat)
सेंट्रल दिल्ली जिले की सीटें (ETV Bharat)

सुरक्षा के कड़े प्रबंधःचुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. मतदान स्थलों पर सीआरपीएफ की 220 कंपनियां, होमगार्ड के 19,000 जवान और दिल्ली पुलिस के 35,626 कर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो सके. इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

आकर्षक सजे मतदान केंद्र मतदाताओं को भाएंगेःदिल्ली में मतदान केंद्रों के बेहद आकर्षत तरीके से सजाया गया है. रंगोली बनाने के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिससे मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर साझा कर सकें. मतदान केंद्रों पर पेयजल, टायलेट आदि की भी व्यवस्था की गई है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में एक- एक पिंक बूथ, एक-एक माडल बूथ और एक-एक दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों को उसी कैटेगरी के कर्मचारी संभालेंगे, जिससे मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित किया जा सके. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से पहले से ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 5, 2025, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details