दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव 2025 LIVE UPDATES: शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग, जानें कहां कितना हुआ मतदान - DELHI ELECTION 2025 LIVE UPDATES

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 LIVE UPDATE
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 LIVE UPDATE (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 7:21 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 7:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले दिल्ली में कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई. अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एलजी वीके. सक्सेना, नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेता, गणमान्य व्यक्ति व आमजन वोट कर चुके हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल, नरेला आदि हॉट सीट बनी हुई है. इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे सभी की नजर इन सीटों पर है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वोट डाला. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है. इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं. 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शहर में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

LIVE FEED

6:09 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त

भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद लाइन में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है. मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों द्वारा EVM को सील किया जा रहा है. वीडियो मतदान केंद्र-68, रघुबीर सिंह जूनियर मॉडर्न स्कूल, हुमायूं रोड से है. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को इस बार हैट्रिक की उम्मीद है. वहीं, भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. फिलहाल, दिल्ली की जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया और अब 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि जनता ने किस पार्टी को अपना जनादेश दिया.

6:00 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली इस बार वोटिंग के रिकॉर्ड तोड़ेगी: सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली इस बार वोटिंग के रिकॉर्ड तोड़ेगी.मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि बेहतर दिल्ली के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में घरों से निकलें और मतदान करें.

5:54 PM, 5 Feb 2025 (IST)

5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ है.

5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान (ETV Bharat)

5:14 PM, 5 Feb 2025 (IST)

मतदाता ने कहा, दिल्ली के विकास के लिए वोट किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता ने कहा, मैंने विकास, महिला सुरक्षा, स्वच्छता और सड़कों की स्थिति के मुद्दे पर वोट दिया है. मैंने दिल्ली के विकास के लिए वोट किया है.

5:04 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने लड़ा चुनाव

कॉन्स्टेबल और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने कहा, मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं. मेरा चुनाव चिह्न जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है. यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा. अगर मैं जीतूंगा तो विधानसभा जाऊंगा, अगर हारूंगा तो अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा. मैं पिछले 40 साल से दिल्ली में रह रहा हूं और पिछले 22 साल से दिल्ली पुलिस में काम कर रहा हूं. मैं उन सभी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानता हूं, जिनका दिल्ली की जनता सामना कर रही है. मैं जनता के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों का समाधान करूंगा.

4:53 PM, 5 Feb 2025 (IST)

धीमी गति से मतदान का उठाया मुद्दा: संदीप पाठक

आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. हमने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में धीमी गति से मतदान का मुद्दा भी उठाया है.

4:03 PM, 5 Feb 2025 (IST)

कैश बांटे जाने की मिली शिकायत: DCP रवि कुमार सिंह

दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है. हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे, लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं. इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है. ऐसा कुछ नहीं पाया गया है. भ्रम दूर कर दिया गया है. अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है.

4:00 PM, 5 Feb 2025 (IST)

जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए मतदान करने निकली है: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, आज दिल्ली की जनता सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए मतदान करने निकली है. मैं मानता हूं कि पिछले 10 सालों में AAP और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं किया है. अब दिल्ली की जनता ने ठाना है कि AAP को दिल्ली से भगाना है और भाजपा को लाना है.

3:51 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली में 3 बजे तक 11 जिलों का मतदान प्रतिशत

दिल्ली के 11 जिलों में मतदान जारी है. इसमें दोपहर 9 बजे तक सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में (52.73 प्रतिशत) और सबसे कम नई दिल्ली में (43.10 प्रतिशत) मतदान हुआ.

दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

3:40 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान (ETV Bharat)

3:30 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दृष्टिबाधित युवाओं ने पहली किया मतदान

दृष्टिबाधित युवाओं ने पहली बार वोट डाला. इस दौरान उन्हें पौधे व सर्टिफिकेट वितरित किए गए.

2:49 PM, 5 Feb 2025 (IST)

'चंद्रयान से चुनाव तक' थीम का मतदान केंद्र

विकासपुरी के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. नितिन शाक्य ने कहा, मतदान केंद्र की थीम 'चंद्रयान से चुनाव तक' है और हमने चंद्रयान और पीएसएलवी के मॉडल प्रदर्शित किए हैं, जो राजधानी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज और भारती कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए हैं. मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने अंतरिक्ष यात्री के रूप में कपड़े पहने हैं. हमने लोगों को पुरानी यादें ताजा करने के लिए एक बायोस्कोप भी लगाया है. लोग यहां की अनूठी व्यवस्था से बहुत खुश हैं.

2:47 PM, 5 Feb 2025 (IST)

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान डाला वोट

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कुशाक लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, वोट डालना न केवल किसी के लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग है, बल्कि देश के नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी भी है. मैं नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

2:33 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली पुलिस आयुक्त मतदान केंद्र का किया दौरा

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का दौरा किया.

2:22 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान (ETV Bharat)

2:18 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत

दिल्ली के 11 जिलों में मतदान जारी है. इसमें दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में (39.51 प्रतिशत) और सबसे कम मध्य दिल्ली में (29.74 प्रतिशत) मतदान हुआ.

दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

2:08 PM, 5 Feb 2025 (IST)

वोट डालने से नहीं चूकना चाहिए: कुलजीत सिंह चहल

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, ''लोग 'विकसित भारत और विकसित दिल्ली' के लिए वोट कर रहे हैं. वे भ्रष्टाचार खत्म करने और विकास के लिए वोट कर रहे हैं. दिल्ली के लोगों में सड़कों की खराब हालत समेत कई मुद्दों को लेकर भी गुस्सा है. वोट के इस त्योहार पर सभी को वोट जरूर करना चाहिए. किसी को भी वोट डालने से नहीं चूकना चाहिए.

2:04 PM, 5 Feb 2025 (IST)

वीडियो पूरी तरह से झूठा

जिला चुनाव कार्यालय उत्तरी दिल्ली ने ट्वीट किया, सैनिक विहार में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक मतदाता को एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर करने की शिकायत के संदर्भ में शिकायत मिलने पर, फ्लाइंग स्क्वॉड (FST) को तुरंत उस स्थान पर भेजा गया. उस स्थान पर मौजूद राजनीतिक दलों के एजेंटों ने पुष्टि की कि सभी मतदाता मतदान केंद्र पर स्वयं वोट डाल रहे हैं और यह वीडियो पूरी तरह से झूठा है.

2:01 PM, 5 Feb 2025 (IST)

आम आदमी पार्टी और उसके नेता सिद्धांतों से भटक गए हैं: कैलाश गहलोत

बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा, मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि लोग इस बार जो बदलाव लाना चाहते हैं, उसमें सफल हों और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार विकसित दिल्ली के लिए वोट देंगे. मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता और सिद्धांतों से भटक गए हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना है.

2:00 PM, 5 Feb 2025 (IST)

अपने मत का प्रयोग अवश्य करें: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, आज मतदान है, लोकतंत्र का महापर्व. दिल्ली में एक नई सरकार चुने जाने के लिए जनता अपने घरों से निकल रही है. दिल्ली का कई गुना तेजी से विकास होगा. मतदान अवश्य करें, अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

12:51 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दुष्यंत कुमार गौतम ने किया मतदान

करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने मतदान के बाद कहा, जनता बदलाव चाहती है. डबल इंजन की सरकार तेजी से काम करेगी. दिल्ली भारत का दिल है लेकिन आज यह वेंटीलेटर पर है.

12:42 PM, 5 Feb 2025 (IST)

आप सरकार को दोष नहीं दे सकते हैं: कपिल सिब्बल

वोट डालने के बाद, वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, संदेश बिल्कुल सरल है, इस देश के प्रत्येक नागरिक को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए, क्योंकि यदि आप एक समुदाय में रहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने के लिए भाग लेना चाहिए कि आप जिस व्यक्ति या पार्टी को वोट दे रहे हैं वह समुदाय की सेवा करता है. यदि आप वोट नहीं देते हैं, तो आप सरकार को दोष नहीं दे सकते हैं.

12:40 PM, 5 Feb 2025 (IST)

राम नाथ कोविंद ने किया मतदान

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें. मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है. हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं. इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करे.

12:34 PM, 5 Feb 2025 (IST)

जनता काम की राजनीति के लिए वोट कर रही: सोमनाथ भारती

AAP नेता सोमनाथ भारती ने मतदान किया. उन्होंने कहा, लोकतंत्र के महापर्व में हमने अपना मतदान किया है. परिवार के साथ वोट किया है. इस बार जनता काम की राजनीति के लिए वोट कर रही है, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए मतदान कर रही है. जनता ने उपलब्धता, समर्पण, ईमानदारी की राजनीति के लिए वोट किया है.

12:26 PM, 5 Feb 2025 (IST)

संजय सिंह ने किया मतदान

आप सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

12:23 PM, 5 Feb 2025 (IST)

मनोज तिवारी ने किया मतदान

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना विहार में सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

12:21 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली को बचाने की जरूरत: वृंदा करात

CPM नेता वृंदा करात ने मतदान किया. उन्होंने कहा, हमें दिल्ली को बचाने का काम करने की जरूरत है.

12:16 PM, 5 Feb 2025 (IST)

पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने डाला वोट

पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है. युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए.

12:13 PM, 5 Feb 2025 (IST)

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया मतदान

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चुनाव को लेकर कहा, सभी मतदाताओं की आवाज यही थी कि हम बदलाव चाहते हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं.

12:10 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें: अरविंद केजरीवाल

वोट डालने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे माता-पिता वोट डालने के लिए बहुत उत्साहित थे और उन्होंने ऐसा करने के लिए अपने सभी प्रयास किए. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट डालें. जो दिल्ली के लिए काम करेगा, उसे जनता का वोट मिलेगा.

12:08 PM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत

दिल्ली के 11 जिलों में मतदान जारी है. इसमें सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में (24.87 प्रतिशत) और सबस कम मध्य दिल्ली में (16.46 प्रतिशत) मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

12:06 PM, 5 Feb 2025 (IST)

संत्येंद्र जैन ने किया मतदान

शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार संत्येंद्र जैन ने मतदान किया.

12:02 PM, 5 Feb 2025 (IST)

सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

11:52 AM, 5 Feb 2025 (IST)

घरों से बाहर आइए और मतदान कीजिए: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए. संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार दिया है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए. मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए.

11:50 AM, 5 Feb 2025 (IST)

अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें: राम सिंह

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार राम सिंह ने कहा, "यह चुनाव जनता लड़ रही है, राम सिंह नहीं. सभी को पहले मतदान करना चाहिए और फिर जलपान करना चाहिए क्योंकि मतदान बहुत महत्वपूर्ण है. मेरी एकमात्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

11:48 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मतदान महान दान है: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे. इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है. जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है.

11:04 AM, 5 Feb 2025 (IST)

चुनाव आयोग किसी भी याचिका पर चुप नहीं बैठता: सुशील चंद्रा

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं लोकपाल सदस्य सुशील चंद्रा ने कहा, बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. जब भी कोई पार्टी चुनाव आयोग के पास आती है, तो चुनाव आयोग हर पार्टी की बात सुनता है, अगर MCC का उल्लंघन होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. चुनाव आयोग किसी भी याचिका पर चुप नहीं बैठता.

11:01 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत

दिल्ली के 11 जिलों में मतदान जारी है. इसमें सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में (10.70 प्रतिशत) और सबस कम नई दिल्ली में (6.51 प्रतिशत) मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक दिल्ली के 11 जिलों का मतदान प्रतिशत (null)

11:00 AM, 5 Feb 2025 (IST)

हम वोट नहीं देते हैं तो हम अपराध करते हैं: लेखक सुरेंद्र शर्मा

भारतीय कवि और लेखक सुरेंद्र शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हम अपराध करते हैं. जब देश के भविष्य की बात आती है तो हम घर में क्यों बैठ जाते हैं? मैं समझता हूं कि वोट न देने वाले लोगों को अपराध की श्रेणी में डाला जाए, ताकि हर व्यक्ति अपने और अपने देश के भविष्य की बात कह सके.

10:45 AM, 5 Feb 2025 (IST)

अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने जाएं: इमरान हुसैन

बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मेरी सभी से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आएं. अगर हमें कोई समस्या आती है तो हम मतदान केंद्रों पर जाएंगे.

10:26 AM, 5 Feb 2025 (IST)

पीएम के प्रधान सचिव ने डाला वोट

पीएम के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा और उनकी पत्नी ने तीन मूर्ति मार्ग स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मैंने अपना वोट डाल दिया है. योग्य युवाओं को भी मतदान करना चाहिए. विकसित भारत के लिए वोट करें. प्रधानमंत्री ने अपने देश को विकसित देश बनाने का आह्वान किया है. इसलिए युवाओं को भी इस ओर काम करना चाहिए और देश के प्रति अपना योगदान देना चाहिए.

10:15 AM, 5 Feb 2025 (IST)

लोगों को पूरी उम्मीद कांग्रेस से: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं जो दिल्ली में महसूस कर रहा हूं वो ये है कि लोग शिला दीक्षित को अपनी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. फिर से कांग्रेस वाली दिल्ली की ओर लोग जाना चाहते हैं. मतदाताओं ने देखा कि 15 साल कांग्रेस ने क्या काम किया इसलिए लोगों को पूरी उम्मीद कांग्रेस से है.

10:13 AM, 5 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने डाला वोट

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने मतदान करने के बाद कहा, एक-एक वोट बदलाव ला सकता है. पिछले कई सालों से लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं. जब सरकारें काम नहीं करती तो बदलाव का वोट विकास ला सकता है. मेरा मानना है कि लोकतंत्र का मतलब है मतदान, इसलिए मतदान अवश्य करें.

10:12 AM, 5 Feb 2025 (IST)

आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण: बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं. विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है.

10:03 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मतदान दिल्ली को विकसित बनाने के लिए: यासेर जिलानी

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता यासेर जिलानी ने कहा, दिल्ली को एक उत्कृष्ट दिल्ली बनाएं. मैंने अपना वोट उसी के लिए दिया है. मुझे यकीन है कि आज ओखला में जो मतदान हो रहा है, वह इसे विकसित दिल्ली बनाने के लिए है.

9:56 AM, 5 Feb 2025 (IST)

काम के लिए मतदान करें: गोपाल राय

दिल्ली में बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान के बाद कहा, आज चुनाव का महापर्व है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें.

9:54 AM, 5 Feb 2025 (IST)

जरनैल सिंह ने किया मतदान

तिलक नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह ने डाला वोट, जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपील की.

9:48 AM, 5 Feb 2025 (IST)

जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो: स्वाति मालिवाल

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मतदान के बाद कहा, मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी. बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो.

9:46 AM, 5 Feb 2025 (IST)

लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं: मीनाक्षी लेखी

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें. सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहिए. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है.

9:45 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की मतदान करने की अपील

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं. सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है. सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे.दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सभी लोग आकर वोट जरूर करें. मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं. सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं.

9:40 AM, 5 Feb 2025 (IST)

सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

सुबह 9 बजे तक का वोटिंग टर्नाऊट (ETV Bharat)

9:32 AM, 5 Feb 2025 (IST)

जनता से अपील करता हूं वोट जरूर करें: प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें.

9:30 AM, 5 Feb 2025 (IST)

ये चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध: आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने मतदान के बाद कहा, ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे.

9:28 AM, 5 Feb 2025 (IST)

आज छुट्टी का नहीं, कर्तव्य का दिन है: एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मतदान के बाद कहा, आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना जरूरी है. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है.

9:10 AM, 5 Feb 2025 (IST)

नौसेना प्रमुख दिनेश के. त्रिपाठी ने डाला वोट

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने के लिए कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कह, मतदान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. मैं उन सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो व्यवस्था बनाने में शामिल हैं. सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया है.

9:06 AM, 5 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डाला.

8:56 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहां मतदान किया.

8:47 AM, 5 Feb 2025 (IST)

अरविंदर सिंह लवली ने डाला वोट

गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने वोट डाला.

8:41 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मतदान केंद्र पर पहुंची मुस्कान ने कहा- सबसे पहले डाले वोट

करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में एक मतदान केंद्र पर पहली मतदाताओं में से एक मुस्कान गर्ग ने कहा, वोट डालना हमारा अधिकार है. लोग सरकार के बारे में शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जब तक हम बाहर नहीं जाएंगे और अपना वोट नहीं डालेंगे, तब तक निष्पक्ष मतदान कैसे होगा. हर वोट मायने रखता है. हम इस दिन को छुट्टी के रूप में लेते हैं, लेकिन हमें पहले अपना वोट डालना चाहिए और फिर कहीं और जाना चाहिए.

8:40 AM, 5 Feb 2025 (IST)

हर्ष मल्होत्रा ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधी मेमोरियल स्कूल शाहदरा में वोट डाला.

8:38 AM, 5 Feb 2025 (IST)

PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.

8:32 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने डाला वोट

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

8:29 AM, 5 Feb 2025 (IST)

राहुल गांधी ने किया मतदान

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए

8:28 AM, 5 Feb 2025 (IST)

चुनाव आयुक्त ने मतदान किया

चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने मतदान किया

8:27 AM, 5 Feb 2025 (IST)

जनता बदलाव के मूड में है: एस. जयशंकर

केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.

8:25 AM, 5 Feb 2025 (IST)

भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया मतदान

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें.

8:22 AM, 5 Feb 2025 (IST)

खुद भी वोट करें और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें: अरविंद केजरीवाल

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.

8:20 AM, 5 Feb 2025 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.

8:18 AM, 5 Feb 2025 (IST)

आप प्रत्याशी संजीव झा ने डाला वोट

बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि कुछ कमियां हैं जिनको द्वारा सुधार में लाने की जरूरत है.

8:16 AM, 5 Feb 2025 (IST)

हमारे लिए अवसर नहीं जिम्मेदारी: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है. जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने(AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां (दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी. दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे.

8:13 AM, 5 Feb 2025 (IST)

सतीश उपाध्याय ने मतदान किया

दिल्ली में मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने मतदान किया

8:12 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने किया मतदान

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

8:07 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान के बाद कहा कि मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

8:01 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

पहली बार की मतदाता इशिता ने कहा कि मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे. यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे पास युवा सशक्तिकरण हो.

7:42 AM, 5 Feb 2025 (IST)

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया मतदान

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. के के. कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने एक सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक की. यहां शुरुआती मतदाताओं में शामिल होने के लिए उन्हें पौधे भी उपहार में दिए गए.

7:40 AM, 5 Feb 2025 (IST)

निष्पक्ष होकर मतदान करें: डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह

डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने मतदान ने बाद कहा, मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था. मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें.

7:36 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वोट करने की अपील

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आर. एलिस वाज ने मतदान के बाद कहा, दिल्लीवासियों ने अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.

7:33 AM, 5 Feb 2025 (IST)

अलका लांबा ने किया मतदान

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान के बाद कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे (उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं. लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है. हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन हम पीछे रह गए. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे.

7:27 AM, 5 Feb 2025 (IST)

प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना की

7:25 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनकी पत्नी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार चरण 1 में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.

7:21 AM, 5 Feb 2025 (IST)

हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.

7:15 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मैंने कालका माई से प्रार्थना की: मनीष सिसोदिया

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा, लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट करेंगे, इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की.

7:07 AM, 5 Feb 2025 (IST)

चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें: प्रवीण खंडेलवाल

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "केजरीवाल के पैरों के नीचे की जमीन खिसकती जा रही है. उन्हें अपनी हार नजर आ रही है. ये तो उनकी पुरानी रणनीति है कि वो हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं जो कि अतार्किक और बेबुनियाद है. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो कोई शिकायत है, तो चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें क्योंकि वह पहले ही उन्हें लिख चुका है, लेकिन दिल्ली के लोग जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं.

7:06 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वोट करने की अपील

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा, "मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. हमने आपकी सुविधा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है और मेरी आप सभी से अपील है कि आप आएं और वोट करें.

7:05 AM, 5 Feb 2025 (IST)

रवि नेगी ने की हवन पूजा

मतदान से पहले पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी ने अपने घर पर हवन-पूजा की.

Last Updated : Feb 5, 2025, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details