नई दिल्लीःदिल्ली में आगामी विधानसभा चुना को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को अचानक से कालकाजी विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने आज कालकाजी में सब्जी दुकानदारों से बातचीत की है. बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों चुनावी मौसम में एक्टिव नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी कई मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहे.
राहुल गांधी कालकाजी में करीब डेढ़ घंटे तक रुके रहे. इस दौरान राहुल गांधी पहले इलाके के सब्जी और फल मार्केट में घूमे और फिर पैदल चलकर इलाके के एक साधारण महिला के घर पर पहुंचे, जहां पर वह महिला के घर पर करीब 45 मिनट रुके और इस दौरान महिलाओं से मुलाकात की और घर पर चाय भी पी.
राहुल गांधी ने कालकाजी का किया दौरा (ETV Bharat)
महंगाई पर महिलाओं से बातचीत: स्थानीय कांग्रेस नेता खविंद्र सिंह कैप्टन ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने राहुल गांधी से मिलने की बात हमसे कही थी, जिसके बाद हमने राहुल गांधी के ऑफिस को मेल किया था, अचानक शनिवार शाम को राहुल गांधी पहुंचे और कालकाजी में करीब डेढ़ घंटे तक रुके. देवी भारद्वाज ने बताया कि राहुल गांधी मेरे घर आए थे, और यहां पर चाय पी, हमने उनको महंगाई के बारे में बताया, हमारे साथ राहुल गांधी मार्केट में भी घूमे और हमारे घर पर भी बैठे, और महंगाई पर चर्चा की, हमने बताया कि महंगाई काफी बढ़ गई है घर का गुजारा नहीं होता.
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी इससे पहले दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही वह दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर मार्केट भी पहुंचे थे जहां उन्होंने कारपेंटर से बातचीत की थी. इससे पहले वह दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक और खान मार्केट और जामा मस्जिद के इलाके का भी दौरा कर चुके हैं.