नई दिल्ली: दिल्ली में सुबह से वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. वीवीआईपी, फर्स्ट टाइम वोटर्स, बुजुर्ग और महिलाओं ने घरों से बूथ तक पहुंचे और मतदान किया. कुछ जगहों से झड़प की खबरें भी सामने आईं. राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए तो वहीं, कुछ वोटर्स ने यह भी शिकायत की कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे तक चला. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, रात 11:30 बजे तक दिल्ली में औसत मतदान 60.44% दर्ज किया गया.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एलजी वीके. सक्सेना, नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेता, गणमान्य व्यक्ति व आमजन वोट किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मतदान करने के बाद कहा, "मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करें. इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है. जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है."
कैश बांटे जाने की मिली शिकायत:उधर फर्जी वोटिंग के दावों पर AAP और बीजेपी आमने-सामने दिखे. दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है. हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थी-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे, लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था, इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि चारों टेबल भाजपा की हैं. इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है. ऐसा कुछ नहीं पाया गया है. भ्रम दूर कर दिया गया है. अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है."
सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा:उधर मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए. वोटर्स का आरोप था कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. सीलमपुर के ब्रह्मपुरी रोड स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल पर बने बूथ पर बुर्का को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बुर्के में पहचान छुपा कर फर्जी वोट डाला जा रहा है.
दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. भाजपा नेताओं ने कहा कि सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपने बाहर से लोगों को बुलाया है.
मुस्लिम बहुल इलाके में बंपर वोटिंग:चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर सुबह से भारी संख्या में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला वोटर्स ने बताया कि विकास और अच्छी शिक्षा का मुद्दा उनके लिए अहम है. पुरानी दिल्ली के एक सेंटर पर वोट करने आई नजमा ने बताया कि दिल्ली में विकास होना चाहिए. पहले की तुलना में विकास हुआ है लेकिन, अभी भी गुंजाइश है. शिक्षा का स्तर भी सुधरना चाहिए. स्कूलों को ठीक करने की जरूरत है. इसके साथ ही टूटी हुई सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है. महिलाओं की सुरक्षा और अस्पतालों को बेहतर बनाने की भी आवश्यकता है.