देहरादून:उत्तराखंड के देहरादून जिले में बीते दिनों उत्तराखंड रोडवेज की बस में आईएसबीटी के अंदर हुए गैंगरेप मामले में नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि गैंगेरप की नाबालिग पीड़िता ने अपने पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया है. अब देहरादून के बालिका निकेतन में ही मनोचिकित्सकों से पीड़िता का इलाज कराया जाएगा. साथ नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट भी आ चुकी है. जांच रिपोर्ट को विवेचना में शामिल किया गया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि जल्द ही नाबालिग पीड़िता के 164 में बयान भी दर्ज किए जाएंगे. इसके अलावा पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड के लिए आज मंगलवार 20 अगस्त को कोर्ट में याचिका लगाई जाएगी. ताकि आरोपियों से पूछताछ की जा सके. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप कांड की पीड़िता से मिलने उसके पिता देहरादून पहुंचे थे.
पिता से साथ नहीं गई नाबालिग पीड़िता:बताया जा रहा है कि पहले तो बेटी ने पिता से मिलने से साफ इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में सीडब्ल्यूसी टीम कहने पर वो पिता से मिली. बताया जा रहा है कि पिता अपनी बेटी को घर ले जाना चाहते थे, लेकिन पीड़िता ने जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता का देहरादून के बालिका निकेतन में ही मनोचिकित्सकों से इलाज कराया जाएगा.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, 12 अगस्त देर रात को देहरादून आईएसबीटी के गार्ड को 16 साल की एक लड़की सहमी हुई अकेली दिखी थी. गार्ड ने मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की टीम को दी. सीडब्ल्यूसी की टीम नाबालिग को बाल कल्याण गृह लेकर गई.