देहरादून: बायोगैस को लेकर आम आदमी की जानकारी पारंपरिक बायोगैस से है. जिसमें घरों में गले ऑर्गेनिक कूड़े के माध्यम से बायोगैस बनाई जाती है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार बायोगैस के इस्तेमाल को लेकर कह चुके हैं. इस बायोगैस का व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल को लेकर के अभी तक कोई विकल्प मौजूद नहीं था. देहरादून आईआईपी के शोधकर्ताओं ने घरों में पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस सामान्य लो प्रेशर और कार्बन युक्त बायोगैस को एफिशिएंट वैक्यूम स्विंग एडसरप्शन तकनीक की मदद से घरेलू इस्तेमाल के लिए उपयोग होने वाली पीएनजी और गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी गैस के रूप में इस्तेमाल लायक बनाने के कारनामे को कर दिखाया है. इसी तकनीक की मदद से शोधकर्ताओं ने कोविड-19 महामारी के दौर में सामान्य हवा से ऑक्सीजन बनाने की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया था.
क्या है वैक्यूम स्विंग एडसरप्शन (VSA) तकनीक ?: देहरादून आईआईपी इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट सौमेन दास गुप्ता ने बताया अब तक सामान्य बायो गैस 35 तो 45% कार्बन डाइऑक्साइड और 55 से 65% मीथेन के अलावा हाइड्रोजन सल्फाइड वाली गैस होती है, जो मॉइश्चर से भरी हुई रहती है. वैज्ञानिक के अनुसार बायोगैस को फ्यूल एफिशिएंट बनाने के लिए इसमें मीथेन की क्वांटिटी को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड के अनुसार 90 फीसदी से ऊपर ले जाना पड़ता है. फ्यूल क्वालिटी को घटाने वाली सभी प्रॉपर्टी मॉइश्चर और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करना पड़ता है.
वहीं इसके अलावा सामान्य बायोगैस में हाइड्रोजन सल्फाइड की मात्रा होती है जो की बेहद टॉक्सिक गैस है. यह ह्यूमन एंड एनिमल बॉडी के लिए भी बेहद जहरीली है. इस तरह से एक विशेष सरफेस पर सामान्य बायोगैस को प्रभावित किया जा रहा जाता है. यह विशेष सॉलि़ड सर्फेस बायोगैस में से जिन पार्टिकल्स को हटाना है उनको अवशोषित कर लेता है. जिसमेंं कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड को अवशोषित किया जाता है. इसके बाद गैस में मीथेन की मात्रा 90 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं मॉइश्चर को पहले ही बायोगैस से अलग कर दिया जाता है. इस तरह से इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक हाय फ्यूल एफिशिएंट गैस तैयार होती है. जिसको थोड़ा कम प्रेशर पर रखना पर पीएनजी गैस और अधिक प्रेशर पर रखने पर सीएनजी गैस प्राप्त होती है.