अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की योजना है. ऐसे में अयोध्या के कुम्हारों की दिनचर्या बदल गई है और उन्हें बड़ा रोजगार मिल गया है. कुम्हार परिवार के युवा बाहर जाने के बजाय इलेक्ट्रिक चाक पर दीये बना रहे हैं. जयसिंहपुर गांव के 40 कुम्हार परिवार 25 लाख से अधिक दीये तैयार कार्य कर रहे हैं.
बता दें, अयोध्या में दीपोत्सव का आठवां संस्करण होने जा रहा है. आठवां दीपोत्सव और भी भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 25 लाख दीपों का जलाने का ऐलान किया है. ऐसे में यहां के कुम्हारों ने बड़ी संख्या में दीये बनाने शुरू कर दिए हैं. दीयों की खरीदारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के कुम्हारों को वरीयता देने की बात कही है.
अयोध्या के विद्याकुण्ड के निकट स्थित जयसिंहपुर गांव के राकेश प्रजापति बताते हैं कि अभी हमें ठेका नहीं मिला है. हालांकि विगत वर्षों में मिले आर्डर को देखते हुए हम लोगों ने दीये बनाने शुरू कर दिए हैं. सीएम के ऐलान के बाद हमारी आमदनी बढ़ी है. राजेश प्रजापति बताते हैं कि यह सीएम योगी की ही देन है कि दीपोत्सव के बाद से क्षेत्र के प्रजापति समाज की भी पहचान हो गई है. नहीं तो हमें कोई पहचानता नहीं था. अभी टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन हम लोगों ने अब तक 2 लाख से अधिक दीप तैयार कर लिए हैं.