छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भारत भ्रमण पर निकला राजस्थान का लाल दीपक, जांजगीर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत - Deepak Verma of Rajasthan - DEEPAK VERMA OF RAJASTHAN

भारत भ्रमण पर निकले राजस्थान कोटा के दीपक वर्मा रविवार को जांजगीर चांपा पहुंचे. इस दौरान दीपक का भव्य स्वागत किया गया. दीपक ने भी जांजगीर में लोगों को अपने यात्रा के अनुभव साझा किए. KOTA DEEPAK VERMA ON INDIA TOUR

Rajasthan Kota Deepak Verma
दीपक वर्मा का भारत भ्रमण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:30 PM IST

कोटा के दीपक पहुंचे जांजगीर (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा: राजस्थान कोटा प्रेम नगर के दीपक वर्मा भारत भ्रमण पर निकले हैं. 22 हजार किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए रविवार को दीपक जांजगीर चांपा पहुंचे. दीपक वर्मा का जिले के कचहरी चौक के राजा गणेश पंडाल में स्वागत किया गया. इस दौरान दीपक ने अपने एक साल के पद यात्रा का अनुभव साझा किया. साथ ही जाति, धर्म, मजहब के नाम से बंटे लोगों को एक रहने की अपील की.

अनेकता में एकता भारत की विशेषता:जांजगीर के कचहरी चौक के गणेश पंडाल पहुंचने पर दीपक वर्मा का स्वागत किया गया. राजस्थान कोटा के दीपक हाथ में एक स्टिक, पीठ पर भारी भरकम बैग और तिरंगा लिए हुए थे. इस दौरान दीपक ने वहां मौजूद लोगों से अपने अनुभव साझा किए. यहां समिति के सदस्यों ने दीपक को आदर के साथ भोजन कराया. फिर बप्पा का प्रसाद देकर दीपक को विदा किया.

"25 मार्च 2023 को पद यात्रा की शुरुआत की. हर दिन 25 से 30 किलो मीटर की यात्रा करता हूं. अब तक राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, झारखण्ड होते हुए छत्तीसगढ़ की यात्रा की है. साल भर के इस यात्रा में मौसम के हर सीजन का लुत्फ उठाया. उसी तरह हर राज्य का अपना एक अलग संस्कार देखने को मिला." -दीपक वर्मा, पदयात्री

बता दें कि दीपक वर्मा की यात्रा से पहले उनको कोई नहीं जनता था. लेकिन अब सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से सभी राज्यों में उनको लोग जानने लगे हैं. उनका साथ देते है. दीपक ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पहुंच कर नक्सल समस्या को भी जानने की योजना बनाई है.

Ramanujganj: भारत भ्रमण यात्रा पर निकले युवा रितेश, SDM ने की हौसला अफजाई
Awareness against suicide: सुसाइड के खिलाफ जागरूकता फैलाने को आंध्र के शख्स का भारत भ्रमण
नागपुर के दिलीप साइकिल से नाप रहे पूरा भारत, अबतक कर चुके 15 हजार किमी की यात्रा, दे रहे ये संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details