जांजगीर चांपा: राजस्थान कोटा प्रेम नगर के दीपक वर्मा भारत भ्रमण पर निकले हैं. 22 हजार किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए रविवार को दीपक जांजगीर चांपा पहुंचे. दीपक वर्मा का जिले के कचहरी चौक के राजा गणेश पंडाल में स्वागत किया गया. इस दौरान दीपक ने अपने एक साल के पद यात्रा का अनुभव साझा किया. साथ ही जाति, धर्म, मजहब के नाम से बंटे लोगों को एक रहने की अपील की.
अनेकता में एकता भारत की विशेषता:जांजगीर के कचहरी चौक के गणेश पंडाल पहुंचने पर दीपक वर्मा का स्वागत किया गया. राजस्थान कोटा के दीपक हाथ में एक स्टिक, पीठ पर भारी भरकम बैग और तिरंगा लिए हुए थे. इस दौरान दीपक ने वहां मौजूद लोगों से अपने अनुभव साझा किए. यहां समिति के सदस्यों ने दीपक को आदर के साथ भोजन कराया. फिर बप्पा का प्रसाद देकर दीपक को विदा किया.