पालघर (महाराष्ट्र) : घर में तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना वाडा तालुका के नेहरोली गांव में सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बारे में पुलिस को संदेह है कि हत्यारों ने तीनों लोगों की हत्या करने के बाद घर को बाहर से बंद कर दिया होगा. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्यारों ने तीनों लोगों की हत्या क्यों की.
मृतकों के नाम मुकुंद बेचलदास राठौड़ (उम्र 75), कंचन मुकुंद राठौड़ (उम्र 70) और बेटी संगीता मुकुंद राठौड़ (उम्र 52) हैं. राठौड़ परिवार मूल रूप से गुजरात राज्य का रहने वाला था और वह पिछले 20 वर्षों से नेहरोली में रह रहा था. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा वसई में रहता है और दूसरा बेटा गुजरात राज्य के राजकोट में रहता है.
बेटी संगीता विकलांग थी. वहीं 18 अगस्त से परिवार से संपर्क नहीं हो पाया था, इसलिए राजकोट में फैब्रिकेशन का व्यवसाय करने वाला उनका बेटा सुहास घर में किसी का फोन नहीं उठने पर नेहरोली पहुंचा.