बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग महिला की मौत, बिहार लौटने पर जिंदा हो गई, डॉक्टर बोले- 'सड़क के स्पीड ब्रेकर से मिला CPR' - Death Women Alive In Begusarai

Death Women Alive In Begusarai : अब इसे कुदरत का करिश्मा कहें, या फिर विज्ञान. लेकिन बेगूसराय जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे डॉक्टर भी चमत्कार बता रहे हैं. जिले की बुजुर्ग महिला, जिसकी मौत लगभग 15 घंटे पहले हो चुकी थी, वह अपने अंतिम संस्कार के कुछ देर पहले जिंदा हो गई. पढ़ें महिला के मरने और जिंदा होने की हैरान करने वाली कहानी.

बेगूसराय में जिंदा हुई बुजुर्ग
बेगूसराय में जिंदा हुई बुजुर्ग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 4:53 PM IST

अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी बुजुर्ग की धड़कन

बेगूसराय:कहते हैं कि ईश्वर की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है. सबका जन्म और मृत्यु पहले से तय है. इसका एक जीता जागता उदाहरणबेगूसराय से सामने आया है. बेगूसराय जिले में एक बुजुर्ग महिला अपने मौत के लगभग 15 घंटे बाद वापस जिंदा हो गई. कुदरत के इस करिश्मा को देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं, और इसे चमत्कार बता रहे हैं.

अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई महिला :बताया जाता है कि जिले की एक 72 साल की मृत बुजुर्ग महिला अपने अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले जीवित हो गई. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत ही महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि महिला की स्थिति पहले से बेहतर है, और इलाज के बाद महिला पूरी तरह से ठीक हो जाएगी.

बुजुर्ग महिला के वापस जिंदा होने से परिजनों में खुशी

छत्तिसगढ़ में हुई थी बुजुर्ग महिला की मौत: परिजनों ने बताया कि ''बुजुर्ग अपने बेटे के पास छत्तीसगढ़ के कोलवा में थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी. स्कॉर्पियो से महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार ला रहे थे. बिहार पहुंचने के क्रम में ही अचानक महिला के शरीर में कुछ हलचल दिखाई दी. जिसके बाद तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.'' इस दौरान डॉक्टर ने चौंकाने वाला दावा किया. डॉक्टर की माने तो सड़क के स्पीड ब्रेकर से महिला को सीपीआर मिल गया होगा, जिससे बुजुर्ग की सांसें लौट आई.

डॉक्टर की देखरेख में चल रहा महिला का इलाज

"13 तारीख को रामवती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था. जहां आईसीयू वार्ड खाली नहीं होने के कारण उसे जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था. फिर बेड खाली होते ही उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. वर्तमान में महिला की तबीयत सामान्य हो रही है. ये एक चमत्कार है. हालांकि हो सकता है कि रास्ते में स्पीड ब्रेकर की वजह से नेचुरल सीपीआर हुआ होगा, जिससे महिला में जान लौट आई है."-डॉक्टर कृष्ण कुमार, चिकित्सक

डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा :फिलहाल महिला का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में चल रहा है. महिला की पहचान बेगूसराय के नीमा चांदपुरा की रहने वाली रामवती देवी के रूप में हुई है. इस घटना से आम लोग ही नहीं बल्कि डॉक्टर भी अचंभित हैं. सभी इसे चमत्कार मान रहे हैं. जहां महिला की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. परिवार के लोगों मे खुशी लौट आई है. वहीं इस अजीबोगरीब घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है.

बुजुर्ग के परिजन ने क्या कहा?:वहीं इस पर बुजुर्ग महिला के पोते गोपाल साव ने पूरी घटना बताई. महिला अपने पुत्र मुरारी साव और घनश्याम साव के साथ छत्तीसगढ़ के कोलवा जिले में रह रही थी. उन्होंने बताया कि 'सभी लोग दादी को लेकर छत्तीसगढ़ से आरहे थे. छतीसगढ़ में ही दादी की सांसे रुक गई थी, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बेगूसराय ला रहे थे. लेकिन बिहार पहुंचते ही दादी की सांस चलने लगी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये भगवान का चमत्कार है. डॉक्टर को भी इसके लिए धन्यवाद देते हैं. बस दादी ठीक हो जाए.'

पढ़ें:सिवान में ऑटो पलटने से बुजुर्ग की मौत, तीन जख्मी, शादी समारोह में जाने के दौरान हादसा

Last Updated : Feb 15, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details