कर्नाटक: पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, लोगों का विरोध प्रदर्शन, 11 पुलिसकर्मी घायल - Davanagere protest
Davanagere custody death protest policemen injured: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत हो गई. मौत बीमारी के चलते हुई. हालांकि परिजनों ने मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. गुस्साए लोगों ने थाने के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया.
दावणगेरे में पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन (ETV Bharat ( Karnataka Desk))
दावणगेरे: जिले के चन्नागिरी में शुक्रवार रात पुलिस हिरासत में एक शख्स की बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने थाने के सामने पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शख्स की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
मृतक चन्नागिरी के टीपू नगर का रहने वाला आदिल (30) है. आदिल को खो चुके उसके रिश्तेदारों ने थाने में घुसकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया था. देर रात चन्नागिरी पुलिस स्टेशन के सामने जमा हुए लोगों ने थाने में घुसकर कुछ संपत्तियों को नष्ट कर दिया.
घटना के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान 11 पुलिसकर्मी घायल हुए जिनका इलाज किया गया. पुलिस की करीब 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया था. शाम को जब आदिल को थाने लाया गया तो बीपी लो होने से बेहोश हो गया था. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल थाने के सामने स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने उचित कदम उठाए हैं.
एसपी की प्रतिक्रिया:चन्नागिरी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावणगेरे की एसपी उमा प्रशांत ने कहा, 'कल पुलिस ने आदिल नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया था. उसे लाने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गया और बीमार पड़ गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी. वह कुछ समय के लिए ही थाने में रहा. मृतक के परिजन इसे हवालात में हुई मौत का आरोप लगा रहे हैं. मामले की तत्परता से जांच की जा रही है.
शव को पहले ही दावणगेरे अस्पताल भेज दिया गया. चूंकि यह गंभीर मामला है इसलिए जज की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. विरोध-प्रदर्शन के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, ग्यारह पुलिस कर्मी घायल हुए. इस मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहनों को क्षतिग्रस्त करने से संबंधित तीन मामले और मृतक के पिता की ओर से भी एक मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.