छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जशपुर में मोबाइल फोन के लिए सुसाइड, खबर आपको झकझोर देगी - Daughter committed suicide - DAUGHTER COMMITTED SUICIDE

जशपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मां ने अपनी नाबालिग बच्ची को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोका तो नाराज बेटी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है.

SUICIDE IN JASHPUR
जशपुर में मोबाइल फोन के लिए सुसाइड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 11:23 PM IST

जशपुर में मोबाइल फोन के लिए सुसाइड

जशपुर: जशपुर में 16 साल की लड़की ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. जशपुर के कांसाबेल इलाके में यह दुखद घटना घटी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जशपुर के कांसाबेल के कोतबा चौकी का यह मामला है

मोबाइल फोन के लिए डांट से हुई थी नाराज: पुलिस जांच में यह पता चला है कि नाबालिग लड़की अपनी मां की डांट से नाराज थी. लड़की को उसकी मां ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी. बताया जा रहा है कि छात्रा अत्यधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी. जिसे लेकर मां ने डांट कर उसे मोबाइल छीन लिया और पढ़ने को कहा. लेकिन इस बात से नाराज होकर 16 वर्षीय नाबालिक ने घर के एक कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली.

"कांसाबेल थाना क्षेत्र के कोतबा चौकी के ग्राम पंचायत पतराटोली में एक 16 वर्षीय बालिका ने आत्महत्या कर ली. मोबाइल यूज नहीं करने की मां की सलाह पर बच्ची नाराज हो गई और खौफनाक कदम उठा लिया. बच्ची को उसकी मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया और पढ़ाई करने के लिए कहा था. वह महज इतनी सी बात नाराज हो गई और उसने खौफनाक कदम उठा लिया.": ध्रुवेश जायसवाल, एसडीओपी, पत्थलगांव

घटना से सदमे में लोग: कांसाबेल के ग्राम पंचायत पतराटोली की यह घटना है. 16 साल की लड़की के मोबाइल के लिए सुसाइड कर लेने से हर कोई अचरज में है. लड़की कोतबा हाईस्कूल की छात्रा थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में और कुछ कहा जा सकेगा.

बेटी को मोबाइल पर बात करते देख पिता ने खोया आपा, कर दिया दिल दहलाने वाला बड़ा कांड

बेंगलुरु: युवक की जेब में फटा मोबाइल, अस्पताल में चल रहा इलाज

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details