राजनांदगांव: सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को गौरी नगर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास हमारा मूलमंत्र है. बीजेपी की विजय संकल्प सभा में सीएम ने कहा कि विकास का काम आपके यहां तेजी से हो इसके लिए सही प्रत्याशी का चयन जरुर ही. सीएम ने कहा कि हमने मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का प्रण लिया है. सरकार ने जो भी बड़े वादे थे सभी पूरे किए हैं.
बीजेपी की विजय संकल्प सभा: बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव के लिए वोट मांगते हुए साय ने कहा कि विकास का काम रुकेगा नहीं. मोदी की हर गारंटी हम पूरी करेंगे. सीएम ने कहा कि पहले धान खरीद का पैसा तीन किश्तों में आता था. किसान पैसे के लिए परेशान रहते थे. सीएम ने कहा कि हम एक किश्त में पैसा दे रहे हैं. साय ने कहा कि 13 महीने की सरकार में ज्यादातर वादे पूरे किए जा चुके हैं.
मोदी की गारंटी लगातार पूरी हो रही है. धान खरीदी से लेकर महतारी वंदन योजना का पैसा और पीएम आवास सबका सपना हम पूरा कर रहे हैं - विष्णु देव साय, सीएम
रमन सिंह ने की मधुसूदन यादव की तारीफ: 70 लाख से ज्यादा माता बहनों को हम सीधे खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पहले की जो सरकार थी उसकी नीति और नीयत दोनों खराब थी. हम जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करते हैं. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि मधुसूदन यादव को राजनीति का लंबा अनुभव है. जनता से जुड़े रहने वाले मधुसूदन यादव क्षेत्र का विकास और तेज गति से करेंगे.