रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से गर्भगृह दर्शन शुरू हो गए हैं. अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर मंदिर में भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. जो भक्त चार्टर्ड से केदारनाथ पहुंचेंगे, वही वीआईपी गेट से अंदर जा सकते हैं. घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, डंडी-कंडी और पैदल पहुंचने वाले भक्त लाइन में लगकर ही दर्शन करेंगे.
दरअसल, केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड 37 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, अभी तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक नया कीर्तिमान बन गया है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन खोल दिए गए हैं.
केदारनाथ पंडा समाज ने वीआईपी दर्शन का किया था विरोध:अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, केदार धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद हैं. एक बार मंदिर समिति वीआईपी दर्शन खोलना चाहती थी, लेकिन केदारनाथ पंडा समाज के विरोध के कारण मंदिर समिति ने फिलहाल वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई है. सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही बाबा केदार के दर्शन होंगे.