दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच को आया साइबर ठगी का कॉल, पुलिस ने लिया ये एक्शन - MODI NAGAR MLA MANJU SIWACH

-बीजेपी विधायक के साथ साइबर ठगी की कोशिश -कॉल पर कहा-आपका नंबर किसी और नंबर से अटैच हुआ है -आपत्तिजनक सामग्री का डर दिखाया-विधायक

बीजेपी विधायक डा. मंजू सिवाच के साथ साइबर ठगी की कोशिश
बीजेपी विधायक डा. मंजू सिवाच के साथ साइबर ठगी की कोशिश (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 8:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच के साथ साइबर ठगों ने कॉल पर ठगी करने का प्रयास किया. साइबर ठगों ने विधायक को कॉल करके मोबाइल नंबर को किसी अन्य मोबाइल नंबर से अटैच करके आपत्तिजनक सामग्री भेजे जाने की बात कही. विधायक ने तुरंत साइबर थाना प्रभारी को इस बारे में सूचित किया. विधायक डॉ मंजू शिवाच की शिकायत पर गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

विधायक मंजू सिवाच ने बताया कि "कल मुझे एक कॉल आया जिसमें कॉलर ने बताया कि आपका फोन किसी और नंबर के साथ अटैच हो गया है. उसे आपत्तिजनक सामग्री और जरूरत से ज्यादा कॉल भेजी जा रही है. इस संबंध में मैने पुलिस कमिश्नर, डीसीपी देहात और एसीपी मोदीनगर को मैसेज भेजा. यह संबंध में साइबर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को भी सूचना दी गई. पुलिस ने मुझे जानकारी दी कि साइबर ठगी के मामले में आपको फोन किया गया था. यदि आप उनके कहने के अनुसार कॉल को आगे बढ़ाती तो ठगी हो सकती थी. हालांकि, कॉल पहले ही कट गई.

बीजेपी विधायक के साथ साइबर ठगी की कोशिश (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस के मुताबिक संगठित ग्रुप काम कर रहा है जो कि सभी लोगों को डराता और धमकता है. विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि अगर इस तरह का कोई कॉल आए तो बिल्कुल भी ना घबराए. कॉल को काट दें और साइबर क्राइम थाने में इन्फॉर्म करें.

दरअसल, साइबर ठग कॉल करके लोगों को अपनी बातों में फंसाने का प्रयास करते हैं. बातों में फंसा कर लोगों को डराया जाता है. इसके बाद लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी को अंजाम दिया जाता है. गाजियाबाद में साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक विधायक की तहरीर के आधार पर मोदीनगर थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की गई 34 लाख रुपये की ठगी, जांच शुरू

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध, AI से उत्पन्न खतरों पर चिंता जताई

Last Updated : Dec 7, 2024, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details