नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच के साथ साइबर ठगों ने कॉल पर ठगी करने का प्रयास किया. साइबर ठगों ने विधायक को कॉल करके मोबाइल नंबर को किसी अन्य मोबाइल नंबर से अटैच करके आपत्तिजनक सामग्री भेजे जाने की बात कही. विधायक ने तुरंत साइबर थाना प्रभारी को इस बारे में सूचित किया. विधायक डॉ मंजू शिवाच की शिकायत पर गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
विधायक मंजू सिवाच ने बताया कि "कल मुझे एक कॉल आया जिसमें कॉलर ने बताया कि आपका फोन किसी और नंबर के साथ अटैच हो गया है. उसे आपत्तिजनक सामग्री और जरूरत से ज्यादा कॉल भेजी जा रही है. इस संबंध में मैने पुलिस कमिश्नर, डीसीपी देहात और एसीपी मोदीनगर को मैसेज भेजा. यह संबंध में साइबर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज को भी सूचना दी गई. पुलिस ने मुझे जानकारी दी कि साइबर ठगी के मामले में आपको फोन किया गया था. यदि आप उनके कहने के अनुसार कॉल को आगे बढ़ाती तो ठगी हो सकती थी. हालांकि, कॉल पहले ही कट गई.
पुलिस के मुताबिक संगठित ग्रुप काम कर रहा है जो कि सभी लोगों को डराता और धमकता है. विधायक मंजू सिवाच ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि अगर इस तरह का कोई कॉल आए तो बिल्कुल भी ना घबराए. कॉल को काट दें और साइबर क्राइम थाने में इन्फॉर्म करें.