लखनऊ : साइबर अपराधियों ने यूपी के दो आईएएस अफसरों की फेक फेसबुक आईडी बनाई और फिर उनके परिचितों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव और नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव विजय कुमार ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव विजय कुमार ने लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक, 23 मई को उनकी प्रोफाइल फोटो लगी और उनके नाम से बनी फेसबुक आईडी से उनके कुछ मित्रों को मैसेज भेजे गए और जरूरी काम बताते हुए पैसों की डिमांड की जा रही है. परिचितों ने आईएएस अफसर द्वारा पैसों की डिमांड होने पर उन्हे कॉल कर सूचना दी. आईएएस विजय कुमार ने बताया कि, वे बीते कई माह से सोशल मीडिया में सक्रिय नहीं हैं, ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चल सका कि उनकी फेक आईडी बनाई गई है.