दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 20 करोड़ की ठगी, क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज रहे थे पैसा - Cyber fraud

Cyber fraudsters Arrested : हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने केरल से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने इन्वेस्टमेंट का लालच देकर देशभर में करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी की है.

Cybercrime DCP Kavitha
साइबर क्राइम डीसीपी कविता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 4:35 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद: निवेश कर पैसा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने करीब 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने केरल से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने कहा कि निवेश के नाम पर देशभर में 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने खुलासा किया कि केरल के दो साइबर अपराधी चोरी के पैसे को क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज रहे थे. बताया गया है कि आरोपियों के पास से 5 सेलफोन और चेकबुक जब्त किए गए हैं.

साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने बताया कि दोनों ने मिलकर देशभर में करीब 20 करोड़ रुपये इकट्ठा किए. डीसीपी ने कहा कि फर्जी बातें कहकर भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अज्ञात खातों में निवेश कर ठगी का शिकार न हों.

साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने कहा कि 'साइबर क्राइम पुलिस हैदराबाद सिटी ने दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक निवेश धोखाधड़ी का मामला है. इसमें दो आरोपियों को केरल से पकड़ा गया है. ये आरोपी बड़ी चालाकी से वीपीएन का इस्तेमाल कर रहे थे.' पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि इस केस में और लोग तो शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र: साइबर अपराधियों ने महिला बैंक अधिकारी से ठगे लाखों रुपये, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details