दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPO में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने लगाया करोड़ों का चूना

Cyber fraudsters : तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर अपराधियों का अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोगों से ठगी का मामला सामने आ रहा है. बता दें. राज्य में इस साल दो महीने के भीतर 213 मामलों में 27.4 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. पढ़ें पूरी खबर....

Cyber criminals defrauded
IPO में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने लगाया करोड़ों का चूना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 2:01 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में निवेश के जरिए भारी मुनाफा कमाने का दावा करने वाले साइबर अपराध के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. 2023 में राज्य भर में इस तरह के 627 मामलों दर्ज किए गए है. साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर कई पीड़ितों का काफी नुकसान हुआ है. इस मामले में अबतक लगभग 3.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

नकली ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी
गौरतलब है कि इस साल दो महीने के भीतर 213 मामलों में 27.4 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (पीएफआई) जैसे चैनलों में निवेश करने के नाम पर साइबर अपराधी निर्दोष लोगों को धोखा दे रहे हैं. जो लोग इन ऑफर्स से आकर्षित हो रहे हैं वे अपने सेल फोन पर नकली ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल कर रहे हैं. इन नकली ऐप के माध्यम से, लोगों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साइबर अपराधियों तक आसानी से पहुंच जाती है और वे लोगों के बैंक खातों से आसानी से पैसे निकाल लेते है.

साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने की अपील
तेलंगाना राज्य साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीएससीएसबी) के सूत्र नकली आईपीओ ट्रेडिंग घोटालों से बचने के लिए सेबी-पंजीकृत कंपनियों में निवेश करने का सुझाव देते हैं. ऐसा कहा जाता है कि निवेश दलालों के साथ काम करने से पहले उनके ट्रैक रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए और डीमैट खाते केवल एनएसई और बीएसई के तहत स्टॉकब्रोकिंग कंपनियों के साथ खोले जाने चाहिए. अगर कोई धोखाधड़ी का शिकार है तो उन्हें तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

इनके साथ हुई ठगी
दरअसल, कुकटपल्ली के एक व्यवसायी को अज्ञात व्यक्तियों ने फोन किया और 'गोल्डमैन सुच बिजनेस स्कूल' के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने का झांसा दिया. बाद में उससे 5.98 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. '82 स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स एकेडमी' व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूबॉइनपल्ली का एक बिजनेसमैन भी शामिल हुआ. 'मोबिक्विक' आईपीओ में निवेश के नाम पर उन्होंने उसके पास 'Gumi.apk' ऐप इंस्टॉल कराया. जिसके बाद उनके खाते से 67.5 लाख रुपये निकाल लिए गए.

वहीं, दो कंपनियों 'एयर रिटेल अलायंस क्लब और 'वॉटरफ्रंट ग्लोबलफंड डॉट कॉम' में निवेश के नाम पर राजेंद्रनगर के एक प्राइवेट कर्मचारी से साइबर अपराधियों ने 50.61 लाख रुपये हड़प लिये. केपीएचबी के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी ने 'द स्टॉकमार्केट रिसर्च इंस्टीट्यूट' के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होकर 1.03 करोड़ रुपये गंवा दिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details