हल्द्वानी(उत्तराखंड): बनभूलपुरा हिंसा के 9 दिन हो चुके हैं. हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा से दिन का कर्फ्यू हटा लिया है, जबकि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हालात में सुधार के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात काफी सुधर चुके हैं, जिसको देखते हुए शनिवार से कर्फ्यू में दिन की ढील दी गई है.ढील के दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगे और लोगों की आवाजाही बनी रहेगी.
जिलाधिकारी वंदना सिंह के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार शनिवार से कर्फ्यू में काफी छूट प्रदान की गई है. बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली शनि बाजार के उत्तरी क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक छूट रहेगी. जबकि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू में तीन घंटे के ढील दी गई है, जहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. इस दौरान क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं.