उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा क्षेत्र से हटाया गया कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और टिप्पणी करने पर होगी सख्त कार्रवाई - बनभूलपुरा हिंसा

Haldwani Violence प्रशासन ने हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया है. वहीं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं हिंसा में लिप्त आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई जारी रहेगी.एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो, फोटो शेयर करने और टिप्पणी किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 11:25 AM IST

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और टिप्पणी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी सहित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जहां हालात सामान्य होने पर जिला प्रशासन ने अब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से भी कर्फ्यू हटा लिया है. जबकि पूर्व में क्षेत्र के कई हिस्सों में हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू हटा लिया गया था. साथ ही लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए छूट दी गई थी.

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से कहा गया है कि हालात सामान्य होने पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया है. वहीं अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. जिन लोगों के वीडियो फुटेज में किसी भी तरह की संलिप्तता सामने आएगी, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभी भी पुलिस सतर्क है.

फिलहाल क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. हालात और बेहतर होने पर फोर्स को धीरे-धीरे हटाया जाएगा. वहीं एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा है कि सोशल मीडिया में बेवजह कुछ लोगों द्वारा फोटो वीडियो और टिप्पणियां की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो, फोटो शेयर करने और टिप्पणी करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाए हुए है. कहा कि बिना तथ्य के कोई भी फोटो वीडियो को शेयर और लाइक ना करें.

गौर हो कि हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बीते दिन पुलिस ने 10 और उपद्रवियों को अरेस्ट किया गया है. जिसमें दो वांटेड तसलीम और वसीम भी शामिल हैं. जिनके पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाला अरबाज भी पुलिस की गिरफ्त में आया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 20, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details