कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के एडमिट कार्ड सोमवार दोपहर में जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ और डायरेक्ट लिंक https://cuetug.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/index से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बतां दें कि अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को ही अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर बता दिए गए थे. यह एडमिट कार्ड 15 से 18 में के बीच होने वाली ऑफलाइन होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट और एग्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि CUET UG के एडमिट कार्ड के साथ-साथ विद्यार्थियों को एक एडवाइजरी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की है, जिसके तहत सभी कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड पर फोटो, साइन और बारकोड की जांच कर लें. इन तीनों में से कोई भी एडमिट कार्ड पर नहीं मिलता है, तो दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, क्योंकि इन तीनों के एडमिट कार्ड पर नहीं होने पर कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर दिशा-निर्देश भी अभ्यर्थियों को दिए गए हैं. इसमें केंद्र में प्रवेश, परीक्षा के दौरान और बाहर आने के समय क्या-क्या ध्यान रखना है, यह बताया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सुरक्षा कारणों से अंतिम समय पर कैंडिडेट को उनका एग्जामिनेशन सेंटर बताती है, जबकि परीक्षा शहर और तारीख पहले ही बता दिए जाते हैं. परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने के 40 घंटे पहले बताए जाएंगे.