दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लाखों की ठगी,7 गिरफ्तार - क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड भंडाफोड़

Crypto currency gang busted : ओडिशा में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यहां निवेशकों का पैसा ठगने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

police officer giving information
जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 9:50 PM IST

बलांगीर (ओडिशा) :बलांगीर में शनिवार को क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. बलांगीर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 25 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 2 कंप्यूटर, 4 लग्जरी गाड़ियां और 5 मोटरसाइकिल व 8.37 लाख कैश जब्त किया है.

क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड में गिरफ्तार किए गए आरोप

आरोपी व्यक्तियों ने डाइकन कॉइन नामक एक नकली क्रिप्टोकरेंसी जारी करने की साजिश रची और जालसाजी के माध्यम से धोखाधड़ी करने के लिए उसमें हेरफेर करने के लिए अपना एक्सचेंज बनाया और निवेशकों से धन ऐंठ लिया. उन्होंने पेगमाटाइट एंड सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया था.

उन्होंने जुलाई 2022 में बिना किसी ब्लॉकचेन या समर्थन के 1000 करोड़ DYKAN टोकन बनाए. उन्होंने अगस्त 2022 में अपनी कंपनी को एक क्रिप्टो एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया. सोशल मीडिया से खबर मिलने के बाद कि लोगों से पैसे की धोखाधड़ी की जा रही है, बलांगीर शहर पुलिस, साइबर पुलिस ने बलांगीर सुदापाड़ा इलाके में छापा मारा. जालसाज़ 'डायकॉन' टोकन नामक एक कंपनी लॉन्च कर रहे थे. उन्होंने लिस्टिंग के लिए भुगतान भी किया.

लेकिन एप्लिकेशन मूल्य में ही हेरफेर कर रहा था. वह लोगों का पैसा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमा करता था. इसके लिए विशेष पैकेज भी था. वह ज्यादा पैसे में खरीदारी करने वाले को गोवा और थाईलैंड जाने का ऑफर भी दे रहा था. इसके जरिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई.

एकत्रित पैसों से महंगी कारें और मोटरसाइकिलें खरीदीं. पुलिस ने अलग-अलग खातों में मौजूद 55 लाख को फ्रीज कर दिया है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में छह लोग बलांगीर शहर के और एक जाजपुर जिले का है. गिरफ्तार लोगों में प्रशांत मेहर, भाई दुष्मंत मेहर, हेमंत मेहर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2 हजार भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक के हावेरी में फिर सामने आया मोरल पुलिसिंग का मामला, सात लोग हिरासत में लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details