नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कांग्रेस के युवराज का मानसिक पतन हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है.
इस वीडियो में राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे अखबार में लिख रहे थे कि राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेगा. अब मैं जबकि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं तो वे बिल्कुल चुप हो गए हैं.
पाकिस्तान की बात करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'अब पीएम मोदी पाकिस्तान की बात करेंगे तो कभी समुद्र के नीचे जाकर ड्रामे करेंगी. पता नहीं आपने देखा नहीं देखा, वह पानी में डरे हुए बैठे थे कि भय्या कुछ हो ना जाए. उन्होंने राजनीति का मजाक बना दिया है.
माफी मांगें राहुल गांधी- अमित मालवीय
बता दें कि इससे पहले भी अमित मालवीय ने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस की अदालत में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी. उन्होंने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण का एक छोटा वीडियो क्लिप भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया.
राजनीति के लिए किया रोहित वेमुला की मौत का इस्तेमाल
बीजेपी नेता ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपनी घृणित राजनीति के लिए रोहित वेमुला की मौत का राजनीतिकरण करने के उद्देश्य से सदन के पटल का इस्तेमाल किया. अब जबकि तेलंगाना पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है, जिसमें जिसमें कहा गया है कि वेमुला दलित समुदाय से नहीं थे और उनकी मौत आत्महत्या की वजह से हुई तो क्या अब राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?
इतना ही ने मालवीय ने कांग्रेस पर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करना का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस और तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' दल अक्सर दलितों को न्याय दिलाने में हमेशा विफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गैरी कास्परोव का राहुल को संदेश: 'टॉपर्स को चुनौती देने से पहले आप रायबरेली जीतें!'