उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, पति-पत्नी और बच्चों समेत 5 जिंदा जले - five people burnt alive

लखनऊ के काकोरी में मंगलवार की रात एक घर में सिलेंडर में विस्फोट (Lucknow Kakori Cylinder Blast) से 5 लोगों की जान चली गई है. 4 लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

िे्प
िे्पप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:38 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 12:26 PM IST

लखनऊ :काकोरी कस्बा के हाता हजरत साहब वार्ड में शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल की 3 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर संज्ञान लिया है.

Lucknow Kakori Cylinder Blast

एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब वार्ड में जरदोजी कारीगर मुशीर उर्फ पुत्तू परिवार समेत रहते थे. परिवार में मुशीर (50) के अलावा पत्नी हुस्न बानो (45) थे. घर में मुशीर के बहनोई अजमद की दो बेटियां हुमा (04) और हिबा (02) के अलावा भतीजी रइया (07) पुत्री बबलू समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Lucknow Kakori Cylinder Blast

मुशीर की शादी की सालगिरह पर सभी जुटे थे. इस दौरान मंगलवार की रात 10.30 बजे के आसपास मकान की दूसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट से घर में चिंगारी भड़की. पास में रखे दो गैस सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए. तेज धमाके के साथ दोनों सिलेंडर फट गए. इससे मकान की छत भी ढह गई. हादसे में घर में मौजूद मुशीर, हुस्न बानो, हुमा, हिबा और रइया की जलकर मौत हो गई.

gas cylinders explosion

घटना में मुशीर की बेटी ईशा (17), लकब (21), अजमद (34), मुशीर के भाई बबलू की बेटी अनम (18 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद तेज धमाके से लोग सहम गए. जानकारी मिलने पर कई आला अफसर मौके पर पहुंच गए. दमकल की 3 गाड़ियां बुला ली गईं. काशी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घर में मुशीर अपने भाइयों के साथ रहता था. घर की ऊपरी मंजिल पर जरदोजी का कारखाना भी था.

gas cylinders explosion
gas cylinders explosion

मुख्यमंत्री ने घटना का लिया संज्ञान :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

गैस सिलेंडर में लगे आग तो करें ये काम :मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार बताते हैं कि किचन में काम करते हुए कुछ जरूरी बातें होती है. इनकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. कभी भी जब किचन में आग लगती है तो गैस के जलते बर्नर के संपर्क में आने वाली चीज में आग लगती है.

गैस चूल्‍हे की पाइप में आग लगती है. इसके बाद यह सिलेंडर तक पहुंच जाती है. इससे सिलेंडर में ब्लास्ट हो सकता है. सिलेंडर लीक होने की स्थिति में उसे तत्काल बंद कर दें. गैस के चूल्‍हे या पाइप में आग लगने पर सिलेंडर का नॉब बंद कर दें. इससे आग बुझ जाएगी.

सिलेंडर के पाइप में आग लगने पर गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक तुरंत बंद कर दें. गैस लीक होने पर सिलेंडर में आग लग सकती है, ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि सिलेंडर एकदम से नहीं फटता है. आप पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़े तौलिया को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें. इससे आग बुझ जाएगी.

यूपी में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटनाओं पर एक नजर

1-मऊ के मोहम्मदाबाद इलाके में अक्टूबर 2019 को छोटू विश्वकर्मा के घर सिलेंडर में आग लगने के बाद धमाका हुआ था. दो मंजिला घर एक झटके में जमींदोज हो गया. पहले घर में आग लगी. इसके बाद घर में घुसकर लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. करीब 25 लोग मौजूद थे. उस दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे मौके पर ही 12 लोगों के परखच्चे उड़ गए. तीन अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

2- फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के खतौली स्थित एक घर में अक्टूबर 2023 को सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. महिला अपने बच्चों के लिए खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में मां और उसके 5 व 3 वर्षीय बच्चों के चीथड़े उड़ गए थे.

3- साल 2023 में अगस्त माह में लखीमपुर खीरी के पिहानी बाईपास में स्थित एक घर में चाय बनाते समय सिलेंडर फट गया था. हादसे में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

4-जुलाई 2022 में शाहजहांपुर के कलान में एक शादी समारोह में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. कलान क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में युवती की शादी थी. एक दिन पहले घर की महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रहीं थीं. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया. उसमें ब्लास्ट हो गया. हादसे में मौके पर ही पूर्व प्रधान चार महिलाओं की मौत हो गई.

5-फरवरी 2022 में महोबा में बेटी की विदाई के लिए घर आए ससुरालियों के लिए खाना बनाया जा रहा था. खाना बनाने के दौरान ही सिलेंडर फट गया. इस हादसे में नई नवेली दुल्हन समेत 6 की मौत हो गई थी.

6-जून 2021 को गोंडा जिले के टिकरी गांव में एक घर में खाना बनाया जा रहा था. उसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में अगल-बगल बने दो मकान गिर गए थे. मलबे में 15 लोग दब गए थे. 7 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से ढहा दो मंजिला मकान, मलबे में फंसे 11 लोग, रेस्क्यू में लगा एक घंटे

Last Updated : Mar 6, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details