उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत - पिकअप कार टक्कर

यूपी के बलिया में सोमवार की रात तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने टक्कर (UP Ballia accident) मार दी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. कई घायल भी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

े्
िे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 7:58 AM IST

UP Ballia accident)

बलिया :जिले के बैरिया इलाके में सोमवार की देर रात तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसा सुघर छपरा मोड़ के पास हुआ. हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. घटना में 9 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि भगवानपुर निवासी अनवत गुप्ता की बेटी की शादी होनी है. सोमवार को तिलक समारोह था. शाम को तिलक लेकर परिवार समेत अन्य रिश्तेदार थाना खेजुरी के मासूमपुर गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी वहां से सभी दो कारों से लौट रहे थे. इस दौरान बैरिया इलाके में सुघर छपरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप ने दोनों वाहनों में टक्कर मार दी.

हादसे में कार सवार अमित गुप्ता पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता पुत्र धनपति गुप्ता के अलावा एक कार चालक की भी मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी हैं.

हादसे में सत्येंद्र गुप्ता पुत्र राजेंद्र शाह, सोनू गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, रमाशंकर, बब्बन प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू, छीतेशवर गुप्ता, पंकज कुमार, अमित कुमार, घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. कई घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 6 की मौत, कासगंज के बाद जौनपुर में भी मची चीख-पुकार

Last Updated : Feb 27, 2024, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details