उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

घने कोहरे में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, 35 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर - undefined

बिजनौर में स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत (Bijnor school bus truck collision) में कई बच्चे घायल हो गए. बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

ेि्प
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 11:19 AM IST

अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

बिजनौर :घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 बच्चे घायल हो गए. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने किसी तरह बस के गेट को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना मंडावर के चंदक रोड पर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल है. सुबह बस से बच्चे पढ़ने जा रहे थे. हादसे में घायल शिक्षिका हिमानी राजपूत ने बताया कि वह भी बस में सवार थीं. बस गांव से बच्चों को बैठाकर स्कूल के लिए निकली थी. गांव के रास्ते से होकर बस हाईवे पर चढ़ रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चालक मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 40 बच्चों में 35 बच्चे घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

हादसे में घायल तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने बस के गेट को तोड़कर सभी को बाहर निकालना शुरू किया. इसी के साथ पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी पर अभिभावक मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद डीएम अंकित अग्रवाल ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. डॉक्टर को इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें :हनीट्रैप में फंसकर भारतीय दूतावास के कर्मी ने ISI के लिए की थी जासूसी, यूपी एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Last Updated : Feb 15, 2024, 11:19 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details