बिजनौर :घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 बच्चे घायल हो गए. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने किसी तरह बस के गेट को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना मंडावर के चंदक रोड पर मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल है. सुबह बस से बच्चे पढ़ने जा रहे थे. हादसे में घायल शिक्षिका हिमानी राजपूत ने बताया कि वह भी बस में सवार थीं. बस गांव से बच्चों को बैठाकर स्कूल के लिए निकली थी. गांव के रास्ते से होकर बस हाईवे पर चढ़ रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चालक मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 40 बच्चों में 35 बच्चे घायल हो गए.