रुड़की में पुलिस एनकाउंटर में गौ तस्कर घायल (video- ETV Bharat) रुड़की: जिले के पथरी थाना क्षेत्र के खादर इलाके में अलावलपुर गांव से डेरा कराल जाने वाली रोड पर पुलिस और एक गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर को पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. घायल गौ तस्कर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमीर आजम निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) बताया है. वर्तमान में वह लंढौरा में किराए के मकान पर रहता है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवंश चोरी और पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना पथरी में अलग-अलग केस दर्ज किए हैं.
घायल गौ तस्कर को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल (photo -ETV Bharat) पुलिस और एक गौ तस्कर के बीच मुठभेड़:बता दें कि आज 112 सेवा द्वारा ग्राम ऐथल में अज्ञात चोर द्वारा गौवंश पशु चोरी की सूचना थाना पथरी पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच गौ तस्कर के अलावलपुर रोड पर होने की सूचना मिली, जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तभी गौ तस्कर ने गौवंशीय पशु को छोड़कर भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिससे गौ तस्कर को पैर में गोली लग गई.
गौ तस्कर को पैर में लगी गोली:हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जिले में कई जगह से गौकशी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के थाना कोतवाली प्रभारियों सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पथरी क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि सुभाषगढ़ तिराहे पर अलावलपुर से डेरा कराल जाने वाले मार्ग पर गौकशी की तैयारी चल रही है. जिस पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर घेराबंदी की. पुलिस ने गौ तस्कर को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिससे गौ तस्कर को पैर में गोली लग गई है.
गौ तस्कर ने पूछताछ में खोले कई राज:एसएसपी ने बताया कि जानकारी करने पर आरोपी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी प्रकाश में आया है. आरोपी गौ तस्कर पथरी क्षेत्र में गाय तस्करी और गौकशी का धंधा करने की तैयारी में था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करों और उसके मददगारों के कई नाम सामने आए हैं. पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. वहीं, आरोपी गौ तस्कर के कब्जे से 1 अदद गौ वंशीय पशु और 1 तमंचा 315 बोर समेत 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-