देहरादून: 18 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने ऋषिकेश के एक ज्वैलर्स को लूट लिया था. ज्वैलर्स प्रवीण वर्मा रात को दुकान से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कोतवाली ऋषिकेश की श्यामपुर चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया था. बाइक सवार बदमाश प्रवीण से सोने और चांदी के कुछ जेवरात और करीब 30 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे.
देहरादून पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: देहरादून जिले की पुलिस सरगर्मी से इन लुटेरों को तलाश रही थी. गुरुवार देर रात ऋषिकेश में ज्वैलर्स को लूटने वाले बदमाशों से एक बदमाश मनोज सिरोही फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए देहरादून में प्रवेश कर रहा था. मेरठ से देहरादून की ओर रहे इस कुख्यात बदमाश को देहरादून की बिहारीगढ़ और क्लेमेंटाउन पुलिस ने घेर लिया. इस दौरान एसएसपी ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया था.
मुठभेड़ में मेरठ के बदमाश के पैर में लगी गोली: दरअसल कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे बदमाश मनोज सिरोही के पैर में गोली लग गई. गोली लगते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. जब बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि वो तो कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही है. पुलिस के अनुसार मनोज सिरोही चार दिन पहले ऋषिकेश के ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना में शामिल था.
ऋषिकेश ज्वैलर्स लूटकांड में शामिल था मनोज सिरोही: देहरादून पुलिस के अनुसार बदमाश मनोज सिरोही मेरठ के पथोली सरधना का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वो किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मेरठ से देहरादून आ रहा था. इसी दौरान मिली सूचना के बाद दो थानों की पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. खुद को घिरता देख मनोज सिरोही ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसने भागने का प्रयास किया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसी दौरान बदमाश मनोज सिरोही के पैर में गोली लगी. पुलिस तत्काल इस बदमाश को महंत इंद्रेश अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश मनोज सिरोही के कब्जे से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके साथ ही उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, हथियारों के दम पर ज्वैलर्स से की लूट