संभल:गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्पीच के अंत में जय भीम जय भारत बोलना 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र को भारी पड़ गया. कॉलेज के एक छात्र पर अपने साथी छात्र के साथ मिलकर दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप है. यही नहीं भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने छात्र की तहरीर के आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दलित छात्र के साथ मारपीट का पूरा मामला बनियाठेर थाने के कस्बा नरौली से जुड़ा है. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय सिकंदर निवासी किशोर नरौली के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र कॉलेज में स्पीच दे रहा था. छात्र द्वारा थाने में दर्ज़ कराई गई एफआईआर के अनुसार, स्पीच के अंत में उसने जय भीम जय भारत बोल दिया था. इस पर कॉलेज के दो छात्र भड़क उठे. आरोप है कि कॉलेज के ही दोनों छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद दलित छात्र को पकड़ लिया और गालियां देने लगे.